Home Breaking News कानपुर में एक और बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टेंपो को टक्कर, 5 की मौत; 7 की हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में एक और बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टेंपो को टक्कर, 5 की मौत; 7 की हालत गंभीर

Share
Share

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें अब तक 26 जानें जा चुकी हैं। वहीं इसी रात रविवार अल सुबह कानपुर में एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, यह हादसा अहिरावण फ्लाइओवर पर हुआ है।

बताया गया कि कानपुर के अहिरावण फ्लाई ओवर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक लोडर टेंपो को को टक्कर मार दी। इस टेंपो में कई लाेग सवार थे। ट्रक से हुई टक्कर के बाद टेंपो में मौजूद लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पहले तीन मौतें हुई, इसके बाद गिनती बढ़कर 5 हो गई

चकेरी पुलिस थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 7-8 लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे कानपुर के जिलाधिकारी विशाक जी अय्यर ने अपडेट देते हुए बताया कि अहिरावण फ्लाइओवर पर हुए हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बीते दिन ही हुए हादसे में 26 लाेग गंवा चुके हैं जान

गौरतलब है कि बीते शनिवार को कानपुर के साढ़ क्षेत्र में एक भयानक हो गया था, जिसमें खबर लिखे जाने तक 26 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं कई अन्य लोग घायल हुए थे। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

यह हादसा, ट्रैक्टर ट्राली के पलटने के कारण हुआ। इस पर सवार सभी लोग उन्नाव से चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे। देर शाम हुए इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

See also  दरोगा का थर्ड डिग्री टॉर्चर; पहले थाने में बंद करके बेरहमी से पीटा फिर करंट का दिया झटका, मौत के करीब पहुंचा युवक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...