Home Breaking News दिल्ली में फिर लगी भीषण आग, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जलीं गाड़ियां; 5 महीने में दूसरी घटना
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में फिर लगी भीषण आग, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जलीं गाड़ियां; 5 महीने में दूसरी घटना

Share
Share

पूर्वी दिल्ली। (Delhi Fire News) खजूरी स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी (Delhi Police Academy Fire) में बने मालखाने में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस अग्निकांड में सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई।

जिसके बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। यहां पुलिस केस प्रॉपर्टी रखती है। दमकल की टीम को आग की सूचना दोपहर करीब 3 बजे मिली।

कल मधु विहार स्थित पार्किंग में लगी थी भीषण आग

इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मधु विहार (Madhu Vihar Fire) स्थित एक पार्किंग में भीषण आग लग गई। इस आग ने 19 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक पार्किंग में भीषण आग लग गई, जिसमें 19 वाहन जलकर खाक हो गए।

यह घटना पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने के पास मंगलवार रात करीब 1:17 बजे हुई। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने तुरंत दमकल की 9 गाड़ियों को मौके पर भेजा। रात में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इलाके में खड़ी कई चार पहिया गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।

See also  नोएडा के पर्थला चौक के पास झुग्गी बस्ती में भीषण आग, छह झुग्गियां जलकर राख
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...