Home Breaking News Mukesh Ambani की Reliance के नाम एक और रिकॉर्ड, अब Forbes की इस लिस्ट में बनी नंबर-1
Breaking Newsव्यापार

Mukesh Ambani की Reliance के नाम एक और रिकॉर्ड, अब Forbes की इस लिस्ट में बनी नंबर-1

Share
Share

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) Forbes की ताजातरीन Global 2000 list में 53वें नंबर पर पहुंच गई है। इसने दो पायदान की बढ़त दर्ज की है। यह लिस्‍ट दुनियाभर की पब्लिक कंपनियों पर बनी है। Forbes Global 2000 की रैंकिंग में दुनिया की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। यह लिस्‍ट कंपनी के चार मेट्रिक्‍स-सेल्‍स, प्रॉफिट, एसेट्स और मार्केट वैल्‍यू को देखकर तैयार की गई है।

रिलायंस के बाद स्‍टेक बैंक ऑफ इंडिया का नाम

इस लिस्‍ट में रिलायंस के बाद स्‍टेक बैंक ऑफ इंडिया का नाम है। यह 105वें नंबर पर है। इसके बाद HDFC Bank 153वें, ICICI Bank 204वें नंबर पर है। दूसरी भारतीय कपंनियों में ONGC का 228वां नंबर है। जबकि HDFC का 268वां, IOC का 357वां, TCS का 384वां, टाटा स्‍टील का 407वां और एक्सिस बैंक का 431वां नंबर है। फोर्ब्‍स के मुताबिक एनर्जी और बैंकिंग सेक्‍टर की कंपनियां Forbes की Global 2000 list में public companies में सबसे ऊपर हैं।

रिलायंस की सेल 104.6 अरब डॉलर की रही

अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच रिलायंस की सेल 104.6 अरब डॉलर की रही है। यह पहली भारतीय कंपनी है, जिसने 100 अरब डॉलर का सालाना रेवेन्‍यू का आंकड़ा छुआ। फोर्ब्‍स के मुताबिक Global 2000 में रिलायंस दो पायदान चढ़कर 53वें पर आ गई है। भारतीय कंपनियों के मामले में यह पहले नंबर पर है।

अंबानी की वेल्‍थ 90.7 अरब डॉलर आंकी

इस साल की शुरुआत में फोर्ब्‍स ने अंबानी की वेल्‍थ 90.7 अरब डॉलर आंकी थी। वह बिलियनेयर लिस्‍ट में 10वें पायदान पर थे।

See also  डीएम ने कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक पटल, राजस्व सहायक, ईआरके, शस्त्र अनुभाग, संग्रह अनुभाग, स्थानीय निकाय अनुभाग आदि विभिन्न पटलों का किया स्थलीय निरीक्षण

धीरूभाई अंबानी ने 1960 के दशक की शुरुआत में शुरू किया कारोबार

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने 1960 के दशक की शुरुआत में नायलॉन, रेयान और पॉलिस्टर के आयात और निर्यात लाइसेंस के साथ कारोबार शुरू किया था। आज यह कंपनी के व्यवसायों में प्लास्टिक और पेट्रोकेमिकल्स, मोबाइल दूरसंचार सेवाएं और खुदरा शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...