Home Breaking News नोएडा में एक और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में एक और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस

Share
Share

नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र के इटेड़ा गांव में एक युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 122 में रहने वाले लवकुश पांडे (23) पुत्र सुरेश पांडे ने बुधवार को इटेड़ा गांव में स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों और अन्य विवरण का पता लगा रही है।

गाजियाबाद में बिजनौर के ADM की दबंगई… सेल्समैन को पिटवाया, शॉपिंग के दौरान पत्नी से हुई थी नोकझोंक

ट्रक की पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

दूसरी तरफ नोएडा में एक ट्रक चालक ने अपने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया जिसके कारण रास्ता जाम हो गया। पुलिस के अनुसार उसने कहने पर भी रास्ते से ट्रक नहीं हटाया। गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस में तैनात एक उपनिरीक्षक ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि यातायात विभाग में तैनात टीएसआई राजवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अजीत सिंह नामक ट्रक चालक ने डीएनडी लूप के पास अपना 10 टायर वाला ट्रक जानबूझकर सड़क पर खड़ा कर दिया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। अधिकारी के अनुसार जब उससे ट्रक हटाने के लिए कहा गया तो उसने ट्रक नहीं हटाया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज वन सोसाइटी में दहेज हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...