यूपी पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर शिकंजा कसा है. गाजीपुर के सदर कोतवाली में व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारी नेता अबू फखर खान की शिकायत पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी अफश अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी समेत 6 लोगों के खिलाफ धारा 386 ,342, 420 और 120 भी का मुकदमा दर्ज कराया है. मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे के अलावा उनके आतिफ राजा और अनवर शहजाद के साथ ही अफरोज नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं मे केस दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि व्यापारी नेता अबू फखर खान और उनके एक भाई का भूखंड रौजा पर है. जहां पर एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है. इस परिसर पर मुख्तार अंसारी और उनके रिश्तेदारों की नजर पड़ी. साल 2012 में इन लोगों को धमकी दी गई और फिर लखनऊ जेल में बुलवाया गया. जेल में मुख्तार अंसारी के द्वारा उक्त भूखंड को अब्बास अंसारी के नाम करवाने को कहा गया. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि जब तुम्हारे भाई विदेश से आएंगे तो उनकी भी जमीन अब्बास के नाम कर देना.
जमीन पर जबरन किया कब्जा
इन लोगों के खाते में जमीन नाम करवाने के बदले पैसा भेजा गया और उसी दौरान उनसे एक ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए. इस चेक को इन लोगों ने अपने पास रख लिया गया. इन लोगों ने बाद में ब्लैंक चेक से सारे पैसे निकाल लिए गए. जब हम लखनऊ जेल से वापस आए तो मुख्तार अंसारी के साले अफरोज, आतीफ रजा और अनवर शहजाद मुझे घर पर आकर ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया. 25 अप्रैल 2012 को रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर मेरे हिस्से की पूरी जमीन अब्बास अंसारी के नाम से बैनामा करवा लिया.
व्यापारी नेता ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस अधीक्षक ने बताया इसी मामले को लेकर 12 अगस्त को अबू फखर खान ने सदर कोतवाली में एक तहरीर दी थी. इसी तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. व्यापारी नेता अबू फखर खान ने बताया कि साल 2010 में उनकी भाभी के द्वारा उक्त भूखंड को गिफ्ट में दिया गया था जो रौजा इलाके में बेशकीमती प्रॉपर्टी थी.
इस प्रॉपर्टी की 5 नवंबर 2020 को अवैध संपत्ति के मामले में कुर्की भी की जा चुकी है. इस मामले में जब उन्हें पुलिस प्रशासन की तरफ से विश्वास दिलाया गया तब व्यापारी नेता ने आगे आकर मुख्तार अंसारी उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी बेटे अब्बास अंसारी के साथ ही उनके साले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.