Home Breaking News कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए अंशुमान गायकवाड़, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Breaking Newsखेल

कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए अंशुमान गायकवाड़, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Share
अंशुमान गायकवाड़
Share

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है। वह ब्लड कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने बुधवार को आखिरी सांस ली। कैंसर से जंग लड़ने के बाद उनका 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गायकवाड़ ने भारतीय टीम को कोचिंग भी दी थी। उन्होंने 1975 से 1987 तक 40 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया।

जय शाह ने दी श्रद्धांजलि

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। संपूर्ण क्रिकेट जगत के लिए हृदयविदारक। उसकी आत्मा को शांति मिले।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू 

गायकवाड़ ने 1975 से 1987 के बीच 12 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1975 से 1987 तक 40 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1985 रन बनाए तो वहीं 15 वनडे में एक अर्धशतक के साथ 269 रन बनाए। गायकवाड़ के नाम फर्स्ट क्लास के 206 मैचों में 12136 रन और 143 विकेट दर्ज हैं। वह भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रह चुके थे। गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्ट इंडीज के खिलाफ 17 दिसंबर 1975 को ईडन गार्डंस में की थी। वनडे डेब्यू उन्होंने लॉर्ड्स में 7 जून 1975 को किया था।

दो बार रहे टीम इंडिया के कोच

वहीं टीम इंडिया कोचिंग की बात करें तो उन्होंने दो बार ये भूमिका निभाई। गायकवाड़ 1997 से 2000 के बीच दो बार भारतीय टीम के कोच रहे। उनके पहले कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे। जबकि दूसरा कार्यकाल भारतीय क्रिकेट में मची उथल-पुथल और मैच फिक्सिंग कांड के बाद था। वह 1990 के दशक में नेशनल सिलेक्टर भी रह चुके थे। अनिल कुंबले के पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत उनके कोचिंग करियर की उपलब्धियां रहीं। साल 200 में उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की।

See also  किसानों के समर्थन में सपा की ट्रैक्टर परेड को पुलिस ने रोकी, परेड निकलने पर अड़े कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प

संदीप पाटिल ने मांगी थी मदद 

हाल ही में गायकवाड़ अस्पताल में भर्ती थे। पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल उनसे मिलने लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल गए थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से गायकवाड़ की मदद के लिए धनराशि मांगी थी। बीसीसीआई ने इसके बाद 1 करोड़ का फंड जारी किया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...