Home Breaking News एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ दबोचा, भेजा गया जेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ दबोचा, भेजा गया जेल

Share
Share

घोसिया (भदोही)। म‍िर्जापुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार की दोपहर भदोही तहसील गेट के पास से दस हजार की घूस ले रहे डुढ़वा कुकरौठी के क्षेत्रीय लेखपाल शैलेश यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने डुढ़वा कुकरौठी गांव में दुर्गाशंकर यादव की जमीन बंटवारे व उसकी पक्की पैमाइश के लिए 50 हजार रुपये की घूस मांगी थी। पैसा न देने पर उसका मकान गिरवाने की धमकी दी थी। परेशान होकर दुर्गाशंकर ने एंटी करप्शन टीम कार्यालय म‍िर्जापुर में प्रार्थना पत्र दिया।

ऐसे जाल ब‍िछाकर क‍िया ग‍िरफ्तार  

वहां से उसे टीम ने दस हजार रुपये दिए और उसके तय स्थान भदोही तहसील गेट साधू चाय वाले की दुकान पर भेजा। दुर्गाशंकर ने जैसे ही दस हजार रुपये दिए टीम ने उसे गिरफ्तार लिया। उसके खिलाफ औराई थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Aaj Ka Panchang 19 September: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

लेखपाल प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना के चपला गांव का निवासी है। दुर्गाशंकर यादव के अनुसार उसने 16 सितंबर को संपूर्ण समाधान दिवस में पारिवारिक जमीन बंटवारे व उसकी पक्की पैमाइश को प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम ने समस्या समाधान को क्षेत्रीय लेखपाल शैलेश यादव को निर्देशित किया। इसके बाद वह लेखपाल से मिले तो उसने दस हजार की मांग की। जबकि उसे यह जानकारी हुई कि लेखपाल पट्टीदारों से पहले ही 25 हजार रुपये ले चुका है।

सोमवार को लेखपाल का फोन आया कि विपक्षियों की जमीन तुम्हारे घर में निकल रही है। इससे पुलिस की मदद से तुम्हारा घर गिरेगा। उसे बचाना है तो 50 हजार देना होगा। उसने प्रधान को यह जानकारी दी, दोनों लोग 18 सितंबर की दोपहर एंटी करप्शन कार्यालय मीरजापुर पहुंचे और समाधान दिवस का प्रार्थना पत्र व अपनी शिकायत लिखकर दी। वहां से कार्रवाई का आश्वासन मिला, पुलिस टीम ने अपने सामने लेखपाल को फोन कराया और पुछवाया कि पैसा कहां लेकर आना है।

See also  शादी के बाद भी बेटी से हैवानियत करता रहा बाप, बीवी को मिला मोबाइल फोन और भंडाफोड़ हो गया

लेखपाल ने तहसील गेट साधू चाय वाले की दुकान पर बलाया। म‍िर्जापुर टीम ने उसे कैमिकल लगे पांच-पांच सौ के 20 नोट दिए और उसे पैसा देने को कहा। वह पैसा लेकर वहां गया तो कहा इतना अब रख लीजिए बाकी का वह इंतजाम कर रहा है। लेखपाल ने पैसा लेकर जेब में रखा ही था कि पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौरसिया ने कहा कि शिकायत मिली थी, उस आधार पर कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके साथ इंस्पेक्टर विनय मिश्र, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, हेकां सुधीर कुमार, सर्वेश तिवारी, पुनीत कुमार, पियूष, आलोक कुमार, प्रशांत सिंह थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...