Home Breaking News एंटी करप्शन की टीम ने लखनऊ सदर तहसील के घूसखोर लेखपाल को दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एंटी करप्शन की टीम ने लखनऊ सदर तहसील के घूसखोर लेखपाल को दबोचा

Share
Share

लखनऊ की सदर तहसील में उस समय हड़कंप गया जब विजिलेंस की टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोप है कि लेखपाल हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 15 हजार रुपये की घूस मांग रहा था. तभी विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा. आरोपी लेखपाल को तहसील से ही कस्टडी में ले लिया गया. इस दौरान लेखपाल गिड़गिड़ा रहा था. विजिलेंस की टीम में शामिल लोग उसे घसीटते हुए ले गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम ने जिस लेखपाल को पकड़ा है उसका नाम अविनाश चंद्र ओझा है. आरोप है कि लेखपाल अविनाश ने हैसियत प्रमाण के नाम पर रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस विभाग से की. शिकायत मिलने के बाद बीते दिन विजिलेंस टीम ने तहसील में छापा मारकर लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया.

फूड सप्लीमेंट में निकले कीड़े, देखें Video!

बताया जा रहा है कि अमन त्रिपाठी नामक व्यक्ति को हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना था. इसी के लिए उसने सदर तहसील के लेखपाल अवनीश चंद्र ओझा से संपर्क किया था. लेकिन हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में लेखपाल अवनीश ने अमन त्रिपाठी से 15 हजार रुपए की मांग कर डाली. जिसके कारण अमन द्वारा शिकायतकर्ता बन इसकी शिकायत लखनऊ विजिलेंस की टीम से की गई. जिसपर विभाग ने एक्शन लिया. विजिलेंस टीम को लेखपाल के पास से रिश्वत के पैसे मिले हैं.

गिड़गिड़ा रहा था लेखपाल, उठाकर ले गई टीम 

15000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल अविनाश ओझा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अविनाश विजिलेंस की टीम से अपने आप को छुड़ाने के लिए हाथ-पैर चलाते हुए दिख रहा है. एक जगह तो वो जमीन पर बैठ गया और कहने लगा- ‘मैं नहीं जाऊंगा, मैंने नहीं लिए पैसे.’ वो लगातार गिड़गिड़ा रहा था.

See also  ससुराल में रहने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

विजिलेंस की टीम उसे उठाकर जबरन ले गई और गाड़ी में बिठाया. फिलहाल, गिरफ्तार लेखपाल अविनाश ओझा के खिलाफ उत्तर प्रदेश की विजिलेंस विंग के लखनऊ सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...