Home Breaking News एल्विश यादव पर सांप के जहर की तस्करी के अलावा और जानिए क्या-क्या आरोप लगे
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

एल्विश यादव पर सांप के जहर की तस्करी के अलावा और जानिए क्या-क्या आरोप लगे

Share
Share

नोएडा। 1.60 करोड़ से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर, 1.45 करोड़ और 75 लाख सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल के ओनर Elvish Yadav बीते दो दिन से सांपों के जहर की रेव पार्टी में सप्लाई करने के मामले में चर्चा में हैं। इस केस में उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस भी दर्ज हो चुका है।

Bigg Boss OTT Season-2 के विनर एल्विश इसी साल उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में आए थे, जब वह जी-20 के मेहमानों के स्वागत में लगे गमले चुराते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इससे पहले भी वह अपने वीडियो और झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पढ़िए सांप के जहर की रेव पार्टी में सप्लाई करने में संलिप्तता के मामले से पहले वह कब-कब चर्चा में आए..

गमला चुराते कैमरे में हुए कैद

एल्विश यादव का मार्च 2023 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक एसयूवी कार से कुछ लोग जी-20 के लिए लगाए गए गमलों को दिल्ली-गुरुग्राम के शंकर चौक से चुराते हुए दिखे थे। इस पर वीआईपी नंबर प्लेट लगी थी।

वीडियो प्रसारित होने के बाद कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये एल्विश यादव की कार है, जो उनके यूट्यूब चैनल के कई वीडियो में नजर आ चुकी है। हालांकि, एल्विश ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया था।

सलमान को बताया था क्रिमिनल

एल्विश यादव, सलमान खान से भी पंगा ले चुके हैं। उन्होंने 2019 में एक वीडियो बनाकर एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया था। हालांकि, बिग बास ओटीटी-2 के मंच पर उनका सामना सलमान खान से हो ही गया। एल्विश ने सलमान खान को लेकर कहा था कि पूरा बालीवुड उनसे डरता है।

See also  जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर चुनाव के दावेदारों के साथ बैठक

उन्होंने इंडस्ट्री में केवल लड़कियों को लांच किया है। एल्विश ने सलमान खान के हिट एंड रन और काले हिरण केस का भी जिक्र किया। कहा कि इतना क्राइम करने के बाद भी सलमान खान खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि, बिग बास ओटीटी-2 में सलमान खान ने एल्विश को अच्छे से लताड़ लगाई थी।

ध्रुव राठी संग विवादों में उलझे

एल्विश यादव ने यूट्यूबर और व्लागर ध्रुव राठी पर इल्जाम लगाया था कि वो भारत सरकार के खिलाफ हैं। एल्विश ने ध्रुव राठी के वीडियो से कुछ क्लिप्स निकालकर एक वीडियो भी बनाया ताकि अपनी बात साबित कर सके।

इसके अलावा एल्विश यादव ने ध्रुव राठी पर उनके फालोअर्स को बरगलाने का भी आरोप लगाया। इसके बाद दोनों के बीच इंटरनेट मीडिया पर बहसबाजी हुई थी।

स्वरा भास्कर ने कराई थी एफआईआर

2021 में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर छवि खराब करने का आरोप लगाया था। स्वरा भास्कर ने कहा था कि फिल्म वीरे दी वेडिंग से एक सीन को लेकर एल्विश ने उनकी इमेज खराब की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...