Home Breaking News बोर्ड बैठक में अहम परियोजनाओं के बजट को मिली मंजूरी:ग्रेटर नोएडा में 1714 करोड़ रुपये से शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बोर्ड बैठक में अहम परियोजनाओं के बजट को मिली मंजूरी:ग्रेटर नोएडा में 1714 करोड़ रुपये से शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण 1714 करोड़ रुपये में विकास कार्य करेगा। इससे अंडरपास, डिग्री कालेज, ओवरब्रिज, प्राधिकरण का नया कार्यालय, गांवों व सेक्टरों में खेल के मैदान, स्टेडियम, एयरपोर्ट व मेट्रो आदि बनाए जाएंगे। नए सेक्टरों के विकास पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है। वहीं सेक्टर पी-तीन के बीच ब्रिज बनाया जाएगा। इसके बनने से कासना से आने वाले वाहन पी-तीन गोलचक्कर आए बिना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट की तरफ जा सकेंगे। प्राधिकरण ने 20 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। परी चौक गोलचक्कर पर 12 करोड़ रुपये से बस-बे बनाया जाएगा। वहीं नए एसटीपी के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट पास किया है।

60 करोड़ रुपये में बनेगा अंडरपास 

गौड़ चौक (चार मूर्ति चौक) पर 60 करोड़ रुपये से अंडरपास बनाया जाएगा। कैलाश अस्पताल, कलेक्ट्रेट और जगत फार्म के सामने एफओबी के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।

डिग्री कालेज के लिए एक करोड़ रुपये पास

प्राधिकरण ने डिग्री कालेज के लिए एक करोड़ पास किए हैं। वहीं प्राधिकरण के दफ्तर के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है। खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 6.10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्पोट्र्स काम्पलेक्स में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाने पर 1.60 करोड़ रुपये, गांवों व सेक्टरों में 10-10 खेल के मैदान बनाने पर 13.50 करोड़ रुपये और ग्रेनो वेस्ट में स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए एक करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे

अगले तीन साल में गांवों व सेक्टरों में 40 करोड़ रुपये से सामुदायिक केंद्र बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। ईआरपी सिस्टम के लिए 25 करोड़ व एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। वहीं मेट्रो के संचालन के लिए 20 करोड़ रुपये और ग्रेनो वेस्ट मेट्रो बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

See also  मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI, शराब पॉलिसी को लेकर दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापे

अल्फा मार्केट, कासना-सूरजपुर का होगा सुंदरीकरण

प्राधिकरण गोशाला, गोबर गैस प्लांट, स्मार्ट मीटर, परी चौक पर बस-बे, सूरजपुर-कासना का विकास, ट्रकों व क्रेन के लिए पार्किंग, अल्फा-एक मार्केट के सुंदरीकरण के लिए करीब 400 करोड़ आदि शामिल हैं।

नए सिरे से विकसित होंगे सूरजपुर व कासना कस्बे

सूरजपुर व कासना को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। इनके विकास पर करीब 50-50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस साल प्रस्ताव तैयार कर सलाहकार चयनित करने, परियोजना रिपोर्ट तैयार कराने और टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर 31 मार्च तक काम कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण ने पहले साल में 10-10 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

बस शेल्टरों व बस स्टॉपों पर खर्च होंगे 6.50 करोड़

निवासियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिटी बस सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है। अब ग्रेटर नोएडा के सभी प्रवेश द्वारों को दुरुस्त करने, बस स्टाप व बस शेल्टरों को चमकाने के लिए 6.50 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। बस शेल्टरों को आधुनिक व सुविधा युक्त बनाया जाएगा।

नोएडा-ग्रेनो लिंक रोड के लिए 26 करोड़ का बजट

एलजी चौक से नोएडा के सेक्टर 146 के बीच हिंडन पर बन रहे पुल के लिंक रोड को बनाने के लिए प्राधिकरण ने 26 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इससे नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच आवाजाही और सुगम हो जाएगी।

ट्रकर्स कार्नर के लिए पांच करोड़:

सिरसा प्रवेश द्वार के पास ट्रकर्स कार्नर विकसित किया जा रहा है। प्राधिकरण ने काम को और गति देने के लिए पांच करोड़ रुपये के बजट तय किया है। ईस्टर्न पेरिफेरल से ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले वाहन ट्रकर्स कार्नर पर विश्रम कर सकेंगे

अल्फा-एक के सुंदरीकरण के लिए 10 करोड़

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर अल्फा-एक की मार्केट को नए सिरे से विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

See also  किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीसीपी के आग्रह पर सीईओ यमुना से मुलाकात की

ट्रकों व क्रेन के लिए बनेगी पार्किंग

अलग-अलग जगहों पर क्रेन व ट्रकों की पार्किंग चिह्नित कर उन्हें विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण बोर्ड ने दो करोड़ रुपये तय किए हैं। वहीं पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्मार्ट वाटर मीटर लगेंगे। इसके लिए 20 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। एक मेगावाट का सोलर प्लांट सेक्टर फाई एक में बनेगा।

पानी के बकायेदारों के लिए ओटीएस मंजूर

पानी के बकायेदारों के लिए भी एकमुश्त समाधान योजना को बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इसके अंतर्गत 31 मार्च तक की बकाया धनराशि को एकमुश्त जमा करने पर ब्याज पर 40 फीसदी छूट मिलेगी। इसी तरह दूसरे माह में जमा करने पर 30 फीसद, तीसरे माह में जमा करने पर 20 फीसद और चौथे माह जमा करने पर 10 फीसद छूट मिलेगी।

अब फ्लैट पर भी ले सकेंगे लोन

बोर्ड ने बिल्डर फ्लैटों में रहने वालों को अनुप्रासंगिक बंधक (कालेट्रल) की अनुमति देने पर मुहर लगा दी है। इससे निवासी व्यवसाय, शिक्षा, बच्चों की शादी आदि के लिए अपने फ्लैट को गारंटी के रूप में रखकर बैंक लोन ले सकते हैं।

वेंडर मार्केट व दुकान क्योस्क बनाने को 19 करोड़

शहर में अलग-अलग जगहों पर क्योस्क व दुकानें बनाने के लिए भी तैयारी कर ली है। कई पुराने सेक्टरों में वेंडर मार्केट भी बनाई जा रही हैं। इनके निर्माण में करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर भी मंजूरी दे दी है।

गोबर गैस प्लांट, गोशाला व मवेशियों को अस्पताल बनेंगे

प्राधिकरण ने एक और गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। मवेशियों के लिए एक अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने आठ करोड़ रुपये का बजट तय किया है। गोबर गैस प्लांट बनाए जाएंगे। इसके लिए दो करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

See also  कोरोना से निपटने के मामले में HC ने योगी सरकार से किया सवाल

हरियाली व ओपन जिम पर खर्च होंगे 76 करोड़

हरियाली बढ़ाने और फिटनेस के लिए ओपन जिम पर 76 करोड़ रुपये के बजट तय किया है। नए पार्कों को विकसित करने समेत अन्य उद्यान कार्यों पर 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हैप्पीनेस पार्क पर आठ करोड़, फिटनेस ट्रेल पर आठ करोड़, ओपन जिम पर 10 करोड़ और ग्रीन बेल्ट को विकसित करने पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। इसे बनाने की शुरुआत इसी साल होगी। पहले चरण में 20 करोड़ खर्च होंगे। इससे शहर की सुरक्षा भी पुख्ता करने में मदद मिलेगी।

बकाया भुगतान करने का एक और मौका

ग्रेनो प्राधिकरण के बिल्ट अप हाउसिंग एवं फ्लैट आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। इन संपत्तियों के एवज में बकाया धनराशि पर जुर्माने से बोर्ड ने राहत दे दी है। एकमुश्त समाधान योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी। कोरोना संकट के चलते बिल्ट अप हाउसिंग व तमाम फ्लैट आवंटी बकाया प्रीमियम व प्रतिकर का समय से भुगतान नहीं कर सके। लीज डीड में देरी के कारण आवंटियों पर विलंब शुल्क लग गए।

ऐसे आवंटियों को तीनों तरह के बकाए का भुगतान करने के लिए प्राधिकरण बोर्ड ने एक और मौका दिया है। 64 फीसद अतिरिक्त प्रतिकर समय से न जमा कर पाने वाले आवंटी भी योजना का लाभ ले सकते हैं। डिफाल्ट धनराशि पर पेनल इंटरेस्ट नहीं लगेगा। इसी तरह लीज डीड की विलंब शुल्क में भी प्राधिकरण बोर्ड ने राहत दी है। 30 जून तक विलंब शुल्क की 70 फीसद धनराशि जमा कर दें, तो 30 फीसद छूट मिल जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...