Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में AQI पहुंचा 300 के पार, दमघोंटू हवा में सांस लेना होगा मुश्किल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में AQI पहुंचा 300 के पार, दमघोंटू हवा में सांस लेना होगा मुश्किल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्रेटर नोएडा में बढ़ा है। सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर 300 एक्‍यूआई के पार रहा। आने वाले दिनों में माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 400 के पार पहुंच जाएगा, तब लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस होगी।

400 पार पहुंचने की उम्मीद

सोमवार सुबह से ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में धुंध की एक चादर देखने को मिली है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में वायु प्रदूषण से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। अधिकारियों ने चिंता जताई है कि एक्यूआई 400 के पार पहुंचाने की उम्मीद है।

ग्रेटर नोएडा में मचा हड़कंप पेड़ से लटका मिला युवक का शव

AQI के आंकड़े पर नहीं लग पा रही लगाम

अधिकारियों का कहना है कि महज एक हफ्ते पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आबोहवा काफी बेहतर थी। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई येलो जोन और नोएडा का एक्यूआई ग्रीन जोन में था। लेकिन बीते 3 दिनों में दोनों शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया हैं। ग्रेप लागू होने के बावजूद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ते एक्‍यूआई के आंकड़े पर लगाम नहीं लगाई जा पा रही है।

नियमों का नहीं किया जा रहा पालन

प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को नोएडा में सुबह से दोपहर तक धुंध छाई रही है। वही हाल सोमवार को भी हुआ है। उम्मीद यह की जा रही है कि तेज हवा चलने के बाद दोपहर तक यह धुंध हट सकेगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर धूल उड़ रही है। जबकि जगह-जगह कूड़ा भी जलाया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार रोकथाम के उपाय नहीं कर रहे हैं।

See also  रामपुर कारतूस कांड: सभी दोषियों को दस-दस साल की कैद, जुर्माना भी करना होगा अदा, 13 साल बाद आया फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...