Home Breaking News नोएडा में AQI 500 के पास पहुंचा, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में AQI 500 के पास पहुंचा, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

Share
Share

नोएडा। प्राधिकरण व प्रशासन की विफलता से दूषित हवा घर में भी लोगों की सांस को संकट में डाल रही है। एयर प्यूरीफायर लगाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

घरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में पीएम 2 .5 का स्तर 500 तक पहुंच रहा है। 24 घंटे तक एयर प्यूरीफायर चलाने के बाद ही हवा का स्तर 50 के एक्यूआइ, तक पहुंच रही है।

लोग घरों में मास्क लगाकर रह रहे हैं। अस्थमा मरीजों को दिनभर पंप लेना पड़ रहा है। इसके लिए घर में स्नेक प्लांट व सोसायटी में पानी के छिड़काव सहित अन्य जतन भी लोग कर रहे।

केस – 1

पीएम 2. 5 का स्तर 500, 24 घंटे एयर प्यूरीफायर चलाने पर 45 

सेक्टर- 79 स्थित हिल्सटन अर्बटेक सोसायटी में रहने वाले दुश्यंत खुराना बताते हैं कि ढाई वर्ष की बेटी है। वह रात में सो नहीं पा रही है। घर में 24 घंटे तक एयर प्यूरीफायर चला रहे हैं। इससे पीएम 2. 5 का स्तर 45 पहुंच रहा है। पत्नी को अस्थमा की समस्या है। सांस लेने में समस्या होने के कारण पत्नी को लगातार पंप लेना पड़ रहा है।

सेक्टर- 79 स्थित हिल्स्टन अर्बटेक सोसायटी में गंभीर श्रेणी में वायु का स्तर । 

उनका कहना है कि एयर प्यूरीफायर चलने के एक घंटे बाद घर में वायु की गुणवत्ता का स्तर नियंत्रित होता है। घर में खिड़की व दरवाजे को भी बंद रखना पड़ रहा है। सेक्टर- 79 के अनिल तिवारी ने बताया कि आंखाें में जलन, बीपी, कफ व सांस लेने में समस्या के कारण एयर प्यूरीफायर चला रहे, लेकिन इससे बंद कमरे में ही राहत मिल रही।

See also  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 12 पर केस

केस – 2

बंद कमरे में ही काम कर रहा एयर प्यूरीफायर 

सेक्टर- 128 स्थित गोल्फ विला में रहने वाले एसके माहेश्वरी बताते हैं कि ढाई सौ स्क्वायर फीट के कमरे में एक हजार स्क्वायर फीट का सबसे आधुनिक प्यूरीफायर लगाया है। बावजूद इसके एक घंटे में बंद कमरे में भी प्रदषूण का स्तर नियंत्रित नहीं हो सका है। उन्हाेंने बताया कि शनिवार दोपहर के समय में कमरा बंद कर

प्यूरीफायर चलाया। इस दौरान पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर 330 था। इसके एक घंटे बार दोबारा से स्तर देखा तो यह 175 पर पहुंचा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रशासन, प्राधिकरण सहित अन्य कार्यदायी संस्था व जनप्रतिनिधियों के कारण दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन चुका है।

सभी कमरे में लगाया प्यूरीफायर, मध्यम श्रेणी में रह रही हवा 

सेक्टर – 30 में रहने वाले प्रमोद यादव ने बताया कि घर के सभी कमरे में एयर प्यूरीफायर लगाया हुआ है। इसको कमरा बंद करके चलाना पड़ता है। अधिकतर समय यह पीले व लाल रंग में ही रहता है।

रात में कमरा बंद कर चलाने के बाद ही हरे रंग की लाइट जलना शुरू होती है। सेक्टर- 75 स्थित द जेवेल आफ नोएडा सोसायटी की रहने वाले राजश्री चतुर्वेदी ने बताया कि करीब 300 तक एक्यूआइ रहता है। प्यूरीफायर चलाने के बाद स्तर 100 तक पहुंचता है।

उपाय जारी, समाधान नहीं 

सेक्टर- 48 स्थित बीसीडी ब्लाक में आरडब्ल्यूए की तरफ से स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि सेक्टर में बहुत कम खर्च में प्रदूषण नियंत्रण का उपाय किया गया है।

See also  Aaj Ka Panchang 03 October 2024: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, शैलपुत्री पूजा, गुरुवार व्रत भी साथ, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

सेक्टर- 93 में रहने वाले तनमय शंकर ने अपने घर में स्नेक पौधों की कई प्रजाति लगाकर प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इससे बहुत राहत नहीं मिल रही।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...