Home Breaking News Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी हुईं गुरमीत चौधरी संग रोमांटिक, Viral हुआ सॉन्ग ‘दिल जिससे ज़िंदा है’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी हुईं गुरमीत चौधरी संग रोमांटिक, Viral हुआ सॉन्ग ‘दिल जिससे ज़िंदा है’

Share
Share

नई दिल्ली। अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का गुरमीत चौधरी के साथ दिल जिससे जिंदा है गाना रिलीज हो गया है। यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने में वह डिजाइनर ब्रालेट और स्टाइलिश स्कर्ट पहने हुए है। वह काफी खूबसूरत लग रही है। इसमें उन्हें किलर डांसिंग मूव्स भी दिखाती हुई नजर आ रही है। उन्होंने शानदार ज्वेलरी भी पहन रखी है। उनके बाल खुले हुए हैं।

जॉर्जिया एंड्रियानी का वीडियो में स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है

जॉर्जिया एंड्रियानी का वीडियो में स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है। वह गुरमीत चौधरी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है। उनकी वीडियो विरल भयानी ने शेयर करते हुए लिखा है, ‘दिल जिससे जिंदा है रिलीज हो गया है। इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है। वहीं इसमें गुरमीत चौधरी और जॉर्जिया एंड्रियानी की अहम भूमिका है।’ यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। इसे 5000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं इस पर 55 कमेंट किए गए हैं।

जॉर्जिया एंड्रियानी की तुलना कई लोगों ने नोरा फतेही से की है

कई लोगों ने जॉर्जिया एंड्रियानी की तुलना नोरा फतेही से की है। एक ने लिखा है, ‘भाई यह अरबाज की गर्लफ्रेंड तो नोरा की कंपाइलेशन है।’ वहीं एक ने लिखा है, ‘सलमान की भाभी जान।’ एक ने लिखा है, ‘अरबाज खान वाली है ना यह।’ वहीं गाने पर कई लोगों ने दिल और आग की इमोजी भी शेयर की है। गाने में कहानी भी देखने को मिल रही है। जॉर्जिया एंड्रियानी फिल्म एक्ट्रेस हैं। वह अक्सर जिम और पिलाटे क्लासेस के बाहर स्पॉट की जाती हैं।

वाराणसी में सज कर तैयार ‘मिनी तमिलनाडु’, PM मोदी आज करेंगे ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन, जानें मकसद

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया है

See also  जोस बटलर ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, रैना-गेल जैसे खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया है। दोनों को एक बेटा भी है। अब वह इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। हालांकि शादी की डेट की घोषणा नहीं की गई है। जॉर्जिया एंड्रियानी इसके पहले भी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब जॉर्जिया एंड्रियानी की नोरा फतेही के साथ तुलना की गई है। इसके पहले जिम जाते वक्त भी उनके लुक की तुलना कटरीना कैफ के लुक के साथ की गई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...