Home Breaking News मच्छर भगाने के लिए कहीं आप तो नहीं कर रहे ये उपाय? हो सकता है जानलेवा
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

मच्छर भगाने के लिए कहीं आप तो नहीं कर रहे ये उपाय? हो सकता है जानलेवा

Share
Share

नई दिल्ली। बरसात के बाद मच्छरों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उनसे होने वाली बीमारियां भी। मच्छरों से बचने के लिए क्रीम, तरह-तरह के पौधे, मच्छरदानी के साथ एक और जिस चीज़ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है वो है कॉइल। बेशक कॉइल के इस्तेमाल से मच्छरों से कुछ ही देर में मुक्ति मिल जाती है लेकिन क्या आप जनते हैं कॉइल का इस्तेमाल सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है?

ऐसे बनती है कॉइल

मच्छर भगाने वाली कॉइल में डीडीटी, अन्य कार्बन-फास्फोरस और अन्य खतरनाक चीज़ों का इस्तेमाल होता है। जो सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं। मच्छर भगाने में ये बेशक प्रभावी होते हैं लेकिन साथ ही साथ बीमारी का घर भी बन जाते हैं।

एक रिसर्च में पता चला है कि एक कॉइल 100 सिगरेट जितना खतरनाक है और इसमें से करीब पीएम 2.5 धुआं निकलता है जो बहुत ज्यादा है। इससे भले ही तंबाकू जितना धुआं नहीं निकलता, लेकिन इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर के लिए खतरनाक होते हैं। मच्छर मारने वाली कॉइल में से बेंजो पायरेंस, बेंजो फ्लूओरोथेन जैसे तत्व निकलते हैं। वहीं इसके साथ ही मच्छर मारने वाली ये कॉइल आपके शरीर को और भी नुकसान पहुंचाती है।

– बता दें कि लगातार कॉइल के धुएं में रहने की वजह से सांस लेने में दिक्कत शुरु हो जाती है। बहुत ज्यादा संपर्क से फेफड़ों पर भी असर पड़ता है।

– एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर कोई ज्यादा समय तक कॉइल की धुएं में सांस लेता है तो उसे अस्थमा होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं यह बच्चों के लिए ज्यादा बेहद नुकसानदायक है।

See also  बहन के घर आई गर्भवती विवाहिता की गला काटकर हत्या

– कॉइल से निकलने वाले धुएं से ना सिर्फ सांस लेने की दिक्कत हो सकती है बल्कि इससे स्किन और आंखों पर भी असर पड़ता है। इससे आंखों में जलन होना आदि समस्याएं होना शुरू हो जाती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...