Home Breaking News ‘तुम समाज के ठेकेदार हो क्या’, बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने गए पिता तो कोतवाल ने हड़काया
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘तुम समाज के ठेकेदार हो क्या’, बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने गए पिता तो कोतवाल ने हड़काया

Share
Share

नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव जेवर खादर उर्फ मढैया की रहने वाली कक्षा 12वीं की नाबालिग छात्रा का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को कोतवाली पहुंच कर घेराव किया। जेवर कोतवाल मनोज कुमार सिंह को यह नागवार गुजरा। कोतवाल के बिगड़े बोल के दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे है।

कोतवाल ने फरियादी से कहा कि लड़की गायब है तो मेरी जेब में थोड़ी है, जो लाकर दे दूं। बात यही नहीं रूकी। कोतवाल मनोज ने फरियादी व उसके परिचित को कोतवाली से भगा दिया। वह कहते हुए सुने गए हट, चल, भाग यहां से। फरियादी कहता रह गया कि उसके समाज की लड़की गायब है तो कोतवाल ने कहा समाज के ठेकेदार हो, भाग यहां से।

12वीं की छात्रा है गायब

दरअसल, पीड़ित राकेश ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी जेवर स्थित कन्या इंटर कालेज में कक्षा बारहवीं की छात्रा है। उन्होंने बताया कि कानीगढ़ी का एक युवक उसे स्कूल आते जाते हुए परेशान करता था। उसकी वजह से दो सप्ताह पूर्व पीड़ित ने अपनी बेटी को स्कूल जाने से रोक दिया।

दनकौर गोर्स इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी ग्रेटर नोएडा छात्रों के मानसिक विकास और कौशल को विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप

आरोप है कि पांच दिन पूर्व 13 दिसंबर को आरोपित विकास कानीगढी गांव पहुंचा तथा अपने साथी के साथ मिलकर पूजा को बहला फुसलाकर उसे अगवा कर ले गया। स्वजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पीडित पिता की शिकायत पर पुलिस ने 13 दिसंबर को मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की थी।

See also  ऑनलाइन बीयर खरीदना भारी पड़ा, ठग ने 84 हजार उड़ाए

पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से परेशान स्वजन ने ग्रामीणों के साथ शनिवार को कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही कोतवाली से डांट कर भगा दिया।

डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) अभिषेक वर्मा ने बताया कि गायब छात्रा को सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...