Home Breaking News अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले- ‘अभी सिंगल हूं मैं’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले- ‘अभी सिंगल हूं मैं’

Share
Share

मुंबई: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की रिलेशनशिप के बारे में तो सभी को पता है. अर्जुन-मलाइका ने लंब समय तक एक-दूजे को डेट किया और जिंदगी के मीठे-मीठे साथ में गुजारे. बीते कई समय से अर्जुन-मलाइका के ब्रेकअप की खबरें चल रही थीं. अब अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगा दी है. अर्जुन कपूर के मुताबिक, अब उनके और मलाइका के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा है. अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगाने से पहले मलाइका अरोड़ा ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था.

अब मैं सिंगल हूं- अर्जुन कपूर

दरअसल, अर्जुन कपूर बीती रात राज ठाकरे ने एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंगम अगेन की पूरी टीम पहुंची थी. इस दौरान पैप्स ने अर्जुन कपूर से पूछ ही लिया कि मलाइका अरोड़ा कैसी हैं? इस सवाल का हंसते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, अभी सिंगल हूं, रिलैक्स करो’. इसके बाद अर्जुन कपूर ने स्टेज से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि फिल्म सिंघम अगेन आप सभी के लिए बनाई गई फिल्म है, तो इस बार दिवाली आप हमारे साथ बनाइए.

5 साल बाद टूटा रिश्ता

बता दें, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने पांच साल तक एक-दूजे को डेट किया. इस दौरान कपल ने कई वेकेशन पर इन्जॉय भी किया और अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरें भी शेयर की थीं. बता दें, साल 2017 में स्टार हसबैंड अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा ने साल 2019 में अर्जुन कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने साथ में काफी समय बिताया और बार-बार दोनों के शादी करने की चर्चाएं होने लगी, लेकिन अब लगता है कि अर्जुन कपूर का इस साल भी शादी करने का सपना बस सपना ही रहने वाला है.

See also  "आपदा के मौके पर प्रतिक्रिया एकीकृत होनी चाहिए, अलग-थलग नहीं" : CDRI सम्मेलन में PM मोदी

मलाइका अरोड़ा का क्रिप्टिक पोस्ट

वहीं, अर्जुन कपूर के ब्रेकअफ की खबरों पर मुहर लगाने से पहले मलाइका अरोड़ा ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. मलाइका ने लिखा है, अपने आनंद को अपने सफर में रहने दो, ना कि किसी के अलग. वहीं, इस पोस्ट के बाद रात को अर्जुन ने भी कह दिया अभी मैं सिंगल हूं. बता दें, अर्जुन कपूर फिल्म सिंघम अगेन में एक विलेन के रोल में दिखेंगे, जो 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...