Home Breaking News Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार, फिगर को लेकर कही गई थी ऐसी बात
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार, फिगर को लेकर कही गई थी ऐसी बात

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लोगों के बीच जितना चर्चा में रहते हैं उनती ही चर्चा में उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स भी रहती हैं। अर्जुन के साथ गेब्रिएला की फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। गेब्रिएला ख़ुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में गेब्रिएला ने अपने चेहने वालों के साथ इंस्टाग्राम ‘आस्क अवे’ गेम खेला जिसमें उन्होंने लोगों के तमाम तरह के सवालों खुलकर जवाब दिया। इस सेशन के दौरान गेब्रिएला ने अपनी स्किन केयर से लेकर बॉडी शेमिंग तक पर बात की और बताया कि किस तरह लोग उनके फिगर पर भद्दी टिप्पणियां किया करते थे।

आस्क अवे सेशन के दौरान एक यूज़र ने गेब्रिएला से पूछा, ‘आपको कभी बॉडी कॉन्फिडेंस या इमेज को लेकर स्ट्रगल करना पड़ा था? इस पर गब्रिएला ने जवाब दिया, ‘हां…फैशन इंडस्ट्री आज जितनी डायवर्स है उतनी पहले नहीं थी। मुझसे हमेशा कहा जाता था मैं अच्छी नहीं हूं, मेरे हिप्स बहुत ज्यादा बड़े हैं और मेरी थाई (जांघ) भी मोटी हैं। मतलब जो भी उन्हें पसंद नहीं आता था’।

इस दौरान गेब्रिएला से एक अन्य यूज़र ने पूछा, ‘आपकी त्वचा एकदम परफेक्ट लगती है, बहुत हेल्थी भी…इसका राज़ क्या है’। इस सवाल का जवाब देते हुए गेब्रिएला ने अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी चेहरे की त्वचा दिखा रही हैं। वीडियो के साथ गेब्रिएला ने लिखा, ‘प्रेग्नेसी के बाद से मेरे चेहर पर अब भी पिग्मेनटेशन हैं। लेकिन मुझे लगता है शराब न पीना, खूब सोना और एक्सराइज़ और एक अच्छा रूटीन फॉलो करना। चेहरे को धोना, सनस्क्रीन और मॉश्च्यूराइज़र लगाना और ढेर सारा विटामीन C अपने शरीर को देना…इन सबने मेरी स्किन को अच्छा बनाए रखने में योगदान दिया’।

See also  कैसी थी 6 दिसंबर 1992 की सुबह, 29 साल पहले उस दिन क्या हुआ, कब और कैसे गिरे गुंबद?

आपको बता दें कि अर्जुन और गेब्रिएला ने हाल ही में 18 जुलाई को बेटे आरिक का दूसरा जन्मदिन मनाया। आरिक के बर्थडे पर अर्जुन और गेब्रिएला ने कुछ प्यारी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...