Home Breaking News पीएनबी बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, बन्दूक की नोंक पर लाखों का कैश लूटकर फरार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

पीएनबी बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, बन्दूक की नोंक पर लाखों का कैश लूटकर फरार

Share
Share

काशीपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरुवार को दोपहर बाद हथियाबंद बदमाशों ने नकदी लूट की घटना को अंजाम दिया और तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बैंक कर्मचारियों से वारदात की पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही आफिस की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। वारदात के वक्त बैंक में मैनेजमर सहित सात कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस की मानें तो 8 से 10 लाख रुपये की नकदी लूटी गई है। फिलहाल बैंक में लूट का मिलान जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बैंक कर्मियों के बयान लेने के बाद बताया कि इस घटना में तीन हथियारबंद बदमाश शामिल रहे हैं। इनमें से एक बदमाश ग्राहक के तौर पर बैंक में तकरीबन एक घंटे पहले से मौजूद था। तकरीबन साढ़े तीन बजे दो हथियारबंद बैंक में दाखिल हुए और इस दौरान पहले से बैंक में मौजूद बदमाश ने तमंचा निकालकर काउंटर नंबर के सामने बैंक कर्मी पर तान दिया। इस दौरान दो अन्य हथियार बंद मुख्य गेट के पास तमंचा लेकर जमे रहे। तमंचे के बल पर कैश काउंटर में रखी पूरी नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों तमंचा लहराते हुए बैंक से बाहर की तरफ भाग निकले।

बैंक में हुई लूट की जानकारी बैंक कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी चंद्रमोहन सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी पहुंचे और उन्होंने लूट की घटना की जानकारी बैंक कर्मियों से ली। इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी के जरिये तीनों हथियारबंदों की फुटेज कब्जे में लिया गया। इस दौरान बैंक में ग्राहक के तौर पर तीन लोगों के बयान भी लिए गए।

See also  अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- विधायकों की खरीद-फरोख्त का बोझ जनता पर डाल रही बीजेपी

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बैंक लूट मामले में अलग-अलग सात टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सीओ बाजपुर, सीओ काशीपुर बीर सिंह और सीओ आशीष भारद्वाज को भी शामिल करके मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम की अध्यक्षता काशीपुर पुलिस अधीक्षक खुद करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...