Home Breaking News दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, तीन सालों में बेच चुका है 400 से ज्यादा हथियार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, तीन सालों में बेच चुका है 400 से ज्यादा हथियार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में अवैध हथियारों के एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजस्थान के कुख्यात हथियार तस्कर ध्रुव उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित के पास 12 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित ने कबूला कि वह गोला बारुद दिल्ली एनसीआर के यूपी, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे।

उधर, बेरोजगार युवाओं को गृह मंत्रलय के अधीन नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगने वाले दो जालसाजों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दोनों छह साल से फरार थे। इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, अहमदाबाद के रहने वाले भूपेंद्र ने क्राइम ब्रांच को वर्ष 2016 में एक शिकायत दी थी

उसने बताया था कि न्यूज पेपर में गुप्त सिपाही की भर्ती का विज्ञापन आया था। उसमें दिए गए नंबर पर काल करने पर सामने वाले शख्स ने उनके बारे में तमाम जानकारियां लीं। कुछ दिन बाद उन्हें एक जाब लेटर मिला। इसके बाद सिक्योरिटी के तौर पर उनसे 1.16 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराने के लिए कहा गया।

क्राइम ब्रांच ने इस बाबत मामला दर्ज किया था। मामले में अजरुन और सुरेश नागर को गिरफ्तार किया था।गोविंद सोलंकी और बिपिन उर्फ विपिन पटेल फरार चल रहे थे। अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा था। आरोपितों को पकड़ने के लिए एसीपी रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर कमल की टीम काम कर रही थी।

See also  Aaj Ka Panchang, 10 April 2025 : आज गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ठगी का नया दफ्तर खोलने की तैयारी में थे: पुलिस टीम को पता चला कि लक्ष्मी नगर इलाके में नया दफ्तर खोलने के लिए गो¨वद प्रापर्टी की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम को एक प्रापर्टी डीलर ने बताया कि यह शख्स उसके पास प्रापर्टी लेने के लिए आया था। उसने आरोपित का मोबाइल नंबर पुलिस को मुहैया कराया। इसकी मदद से पुलिस ने गोविंद को लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

उससे पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी विपिन पटेल को भी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अखबार में विज्ञापन देकर लोगों को झांसा देते थे। ठगी के लिए वे फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी आइकार्ड देते थे। विपिन पटेल फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाता खोलता था। इस तरीके से आरोपित बेरोजगारों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके थे। 12वीं कक्षा तक पढ़ा आरोपित गो¨वद उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...