Home Breaking News ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में मेगा बूस्टर कैम्प में सीएचसी बिसरख, ज़िला स्वास्थ्य विभाग एवं ईएमसीटी के सहियोग से क़रीब 800 वैक्सिनेशन करवाए गए।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में मेगा बूस्टर कैम्प में सीएचसी बिसरख, ज़िला स्वास्थ्य विभाग एवं ईएमसीटी के सहियोग से क़रीब 800 वैक्सिनेशन करवाए गए।

Share
Share

आज रविवार सीएचसी बिसरख ईएमसीटी एवं गौर सिटी निवासियो के सहियोग से किड्जी एवं सेवियर ग्रीनआर्च में संयुक्त रूप से 800 लोगों को बूस्टर डोस लगायी गयी ।

आज गौर सिटी किडजी स्कूल में अनिता प्रजापति , गरिमा श्रीवास्तव, सपन रस्तोगी, मनीष श्रीवास्तव एवं बिसरख मेडिकल टीम से चंचल , अंजु ने वैक्सिनेशन कैम्प में अपना सहियोग दिया , वही सेवियर ग्रीनआर्च में निधि शर्मा , रश्मि पाण्डेय एवं एएनएम गीता के साहियोंग से वैक्सिनेशन किया गया जिसमें निवासियो , सिक्यरिटी गार्ड, हूसकीपिंग ने बढ़ चढ़ कर वैक्सिनेशन करवाया।

सभी निवासियो ने ज़िला स्वास्थ्य विभाग बिसरख और सी॰एम॰ओ॰ गौतमबुध नगर का धन्यवाद दिया है और आगे भी अपील की है कि इस तरह के बूस्टर कैम्प का आयोजन किया जाये।

See also  आज दिल्ली में पंकज सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर चार राज्यों में जीत की दी बधाई
Share
Related Articles