Home Breaking News साइबर ठगों को चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

साइबर ठगों को चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी कर साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश गिरोह कर दो बदमाशों को सेक्टर-125 से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 53 मोबाइल बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 15 हजार रुपये है।

5-7 हजार में बेच देते थे मोबाइल

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के राहुल कश्यप व फतेहगढ़ के सुनील के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपित अपने अन्य साथी अमजद के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटनायें करते है।

Jammu Kashmir: सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद

मोबाइल को खालिद नाम के व्यक्ति जो मेवात हरियाणा में रहता है और आरिफ जो गाजियाबाद में रहता है। प्रत्येक मोबाइल को 5-7 हजार रुपये में बेच देते है। जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध में किया जाता है। ज्यादा मोबाइल चोरी करने पर इन्हें काफी अच्छी रकम मिलती है।

एक दिन में एक अभियुक्त आरोपित सात आठ हजार रुपये के मोबाइल फोन की चोरी करते थे। जब काफी संख्या में मोबाइल फोन इकट्ठा हो जाते है आरोपित मोबाइल को बेचने के लिए हरियाणा और गाजियाबाद ले जाते है।

मेवात और लोनी से मोबाइल फोन साइबर ठगी के लिए झारखंड और नेपाल सप्लाई किए जाते है। फरार अमजद व मोबाइल फोन खरीदने वाले आरिफ व खालिद के बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस ने जल्द उन्हें गिरफ्तार करने का वादा किया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ चोरी और लूट के कई मुकदमें दर्ज हैं।

See also  नोएडा में वाहन चुराकर पा‌र्ट्स बेचने वाले गिरोह का मुखिया दबोचा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...