Home Breaking News प्रेमिका की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाला प्रेमी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेमिका की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाला प्रेमी गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की साइट सी स्थित डिजाइन आर्च सोसायटी में रहने वाली युवती खुशी की हत्या उसके ही प्रेमी सुशील ने की थी। दोनों तीन साल से सोसायटी में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। युवती को जिदा साबित करने के लिए आरोपित उसके मोबाइल से उसके ही घरवालों को संदेश भेजता था जिससे यह लगे कि वह जिदा है। 15 सितंबर 2021 को हुई युवती की हत्या का करीब दस महीने बाद शुक्रवार रात सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित सुशील निवासी दादरी को गिरफ्तार कर बेहद चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। यह केस बुलंदशहर से फरवरी के महीने में ट्रांसफर होकर ग्रेटर नोएडा आया था।

दरअसल, डिजायन आर्च सोसायटी में तीन साल से बुलंदशहर निवासी खुशी व दादरी निवासी सुशील कुमार लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। बीते 15 सितंबर 2021 की रात खुशी ने फ्लैट पर अपनी तीन सहेलियों के लिए पार्टी रख ली। देर रात सुशील जब ड्यूटी से वापस लौटा तो उसको यह बात बुरी लगी कि उसकी प्रेमिका ने बिना उससे पूछने फ्लैट पर पार्टी रखी। इस बात को लेकर सहेलियों के सामने ही प्रेमी-प्रेमिका का झगड़ा शुरू हो गया। सहेलियां वहां से चली गई। आरोप है कि झगड़े में सुशील ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके शव को बोरे में बंद किया। कार की डिग्गी में शव डालकर घटना वाली आधी रात ही कोट स्थित गंग नहर पर गया। वहां डिग्गी से शव निकाल कर नहर में फेंक दिया। 18 सितंबर 2021 की रात शव ग्रेटर नोएडा के चांचली गांव की नहर में बरामद हुआ। युवती के हाथ पर लिखे सुशील के शार्ट नाम एसके व दूसरे हाथ पर खुशी लिखे होने की वजह से शव की पहचान हुई। बुलंदशहर की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। युवती की लोकेशन लगातार ग्रेटर नोएडा रहने की वजह से केस सूरजपुर कोतवाली को ट्रांसफर किया गया। इस प्रक्रिया में कई महीने लग गए। केस फरवरी के महीने में ट्रांसफर हुआ।

See also  गौतम बुध नगर के ग्रामीण इलाके जैतपुर बैंसपुर में पंजीयन शिविर/ सेमीनार का आयोजन किया गया

फैक्ट्री में नौकरी के दौरान हुआ था प्रेम प्रसंग

वर्ष 2019 में सूरजपुर स्थित फैक्ट्री में खुशी व सुशील दोनों नौकरी करते थे। फैक्ट्री में नौकरी के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ। दोनों एक साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे। सोसायटी में फ्लैट सुशील के नाम से एग्रीमेंट पर किराये पर लिया हुआ था।

झूठ बोलकर युवती को जाल में फंसाया

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित सुशील पहले से शादीशुदा है। यह बात आरोपित ने खुशी को नहीं बताई थी। खुद को अविवाहित बताकर आरोपित युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था।

कोर्ट में यह साक्ष्य पेश करेगी पुलिस

कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य एकत्र किए हैं। युवती की मौत के बाद आरोपित उसका मोबाइल चलाता रहा। शव से मिलने हरे रंग के गाउन को युवती के स्वजन ने पहचाना है। सोसायटी की सीसीटीवी जिसमें युवक घटना वाली देर रात सोसायटी से बाहर जाते हुए कैद हुआ है। लड़की के हाथ पर लिखे एसके व ऊं की फोटो।

केस जब ट्रांसफर होकर आया तो लगा कि इतना पुराना केस कैसे वर्कआउट होगा। जांच की गई और हर पहलू का बारीकी से अध्ययन किया गया। आरोपित के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। शव ले जाने के लिए इस्तेाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है।

-अवधेश प्रताप सिंह, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...