Home Breaking News शराब के नशे में स्कूल पहुंचे, फिर कपड़े उतारकर कक्षा में लेट गए प्रिंसिपल, वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

शराब के नशे में स्कूल पहुंचे, फिर कपड़े उतारकर कक्षा में लेट गए प्रिंसिपल, वीडियो वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य शराब की नशे में स्कूल पहुंच गए. नशे की हालत में जमकर हंगामा भी किया. प्रधानाचार्य की इस हरकत से स्कूल में मौजूद बच्चे-टीचर डर गए. हंगामे की बात सुनकर ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो की जानकारी पर उच्चाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए नशेड़ी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नशेड़ी प्रिंसिपल का वायरल वीडियो 17 अगस्त का है. फर्रुखाबाद के राजेपुर विकास खण्ड के परमापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनन्त राम अक्सर शराब पीता है. बीते दिन अनन्त राम शराब पीकर स्कूल पहुंचा और नशे में हंगामा करने लगा. नशे में उसने अपने कपड़े उतार दिए और ज़मीन पर लेट गया. नशे में हंगामा करते देख बच्चे डर कर भाग गए. प्रिंसिपल के हंगामे की सूचना पर स्कूल में ग्रामीण पहुंचे और उसे समझाने की बहुत कोशिश की. इसी बीच किसी ने टीचर का हंगामा करने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

प्रिंसिपल इस कदर नशे में था कि उससे अपनी बाइक तक नहीं संभाल पा रहा था और बाइक से गिर रहा था. वीडियो का संज्ञान लेते हए नशेड़ी टीचर को निलंबित कर दिया गया है. प्रिंसिपल की इस हरकत से अभिभावकों में भी गुस्सा है.वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि प्रधानाचार्य अनंतराम अक्सर शराब पीकर स्कूल में आता है और उधम मचाता है. इस बार तो बहुत ज्यादा ही शराब पी कर आया. इससे बच्चे डर गए हैं और बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं.

इस मामले में फर्रुखाबाद के अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति ने बताया कि राजेपुर क्षेत्र के पर्मापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अनंतराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें टीचर अनंतराम शराब के नशे में हैं. फिलहाल इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को निलंबित कर दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...