Home Breaking News तीन असफल कोशिशों के बाद एक बार फिर तैयार है Artemis-1, अगले महीने फिर ईंधन भरेगा NASA
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

तीन असफल कोशिशों के बाद एक बार फिर तैयार है Artemis-1, अगले महीने फिर ईंधन भरेगा NASA

Share
Share

वाशिंगटन। इंसान को चांद और उससे आगे जाने में अभी और समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नासा ने फिर से अपने आर्टेमिस 1 (NASA Artemis 1) मून राकेट लान्च में देरी की है और अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी अगस्त के लिए इसकी योजना बना रही है। आर्टेमिस 1, पहले मई 2022 के अंत में लान्च होने वाला था। हालांकि, ‘वेट ड्रेस रिहर्सल’ (Wet Dress Rehearsal) में देरी के कारण मेगा मून राकेट लांच को और आगे बढ़ाया गया है। नासा अब जून में अपना अंतिम परीक्षण करने की योजना बना रहा है, और यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो यह अगस्त में उसका पहला लान्च हो सकता है।

तीन बार असफल कोशिशें

बता दें कि नासा ‘वेट ड्रेस रिहर्सल’ को पूरा करने के लिए पहले ही तीन बार असफल कोशिशें कर चुकी है। वेट ड्रेस रिहर्सल के दौरान, नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर की टीमें क्रायोजेनिक या सुपर-कोल्ड प्रोपेलेंट को स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) राकेट में लोड करने, लान्च काउंटडाउन का संचालन और लान्च पैड 39B पर प्रोपेलेंट को सुरक्षित रूप से हटाने का अभ्यास कर चुकी है। इसके तहत अब एसएलएस में ईंधन भरने की चौथी बार कोशिश की जाएगी।

मिशन में कई खामियां मिली

वेट ड्रेस रिहर्सल 1 अप्रैल को शुरू हुई थी और दो दिन बाद समाप्त हो गई थी। हालांकि, इस दौरान टीम को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसमें मिशन के मोबाइल लान्च टावर पर एक अटका वाल्व और टावर को एसएलएस से जोड़ने वाली लाइनों में से एक में हाइड्रोजन रिसाव शामिल था। अब वेट ड्रेस रिहर्सल के दौरान इस समस्या को ठीक किया जाएगा। एक बार माडिफाई टेस्‍ट पूरा होने के बाद इंजीनियर हीलियम चेक वाल्‍व को फिर से परखेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे बदेंगे।

See also  इजरायल के PM को जान से मारने की धमकी, लेटर के साथ भेजी Bullet
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...