Home Breaking News जैसे-तैसे ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इज्जत, आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 4 विकेट हराया
Breaking Newsखेल

जैसे-तैसे ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इज्जत, आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 4 विकेट हराया

Share
Share

नई दिल्ली। प्रेमदासा के मैदान पर खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी के 45 और कैमरोन ग्रीन के 25 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। हालांकि हार के बावजूद भी श्रीलंका ने 5 मैचों की इस सीरीज को 3-2 से जीत लिया है। श्रीलंका ने 30 साल बाद अपनी धरती पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीता है। 5वें वनडे में श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी टीम केवल 160 रन ही बना पाई।

श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 75 रनों की पारी चमिका करुणारत्ने ने खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से जाश हैजलवुड, मैथ्यू कुहनेमैन और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए जबकि कैमरोन ग्रीन और मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।

आस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई

हालांकि आस्ट्रेलिया ने यह मैच जीत लिया लेकिन 161 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी आस्ट्रेलिया को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम एक वक्त 50 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन पहले लबुशाने ने कैरी के साथ 5वें विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम की मैच में वापसी कराई और फिर बाद में कैरी ने कैमरोन ग्रीन के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया को मुश्किलों से निकालते हुए आखिरी वनडे में 4 विकेट से जीत दिला दी। हालांकि इस जीत के बाद भी आस्ट्रेलिया की टीम सीरीज नहीं बचा पाई और करीब 30 साल बाद उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

See also  PF नहीं अगर यहां करेंगे निवेश तो रिटायरमेंट पर होगी बेहतर इनकम, मिल सकता है डबल रिटर्न

चमिका करुणारत्ने को 75 रनों की शानदारी पारी के लिए “प्लेयर आफ द मैच” जबकि कुशल मैंडिस को “प्लेयर आफ द सीरीज” चुना गया।

Share
Related Articles