नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने हेतु अपने कार्य में निपुण आशाओं को इनाम राशि के साथ सम्मान दिया गया।
कौन रहे मुख्य अतिथि –
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे माननीय प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह , विसिस्ट अतिथि श्री अमित चौधरी (जिला पंचायत अध्यक्ष), साथ ही मौजूदगी रही जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी–आर सी एच , आर एम सी पी,मंडलीय अर्बन कोऑर्डिनेटर कि
क्या हुआ कार्यक्रम में खास –
कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक से तीन सर्वश्रेष्ठ आशाओं को प्रभारी मंत्री जी के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।एवम जनपद की तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी को भी सम्मानित किया गया।
किसे मिला कितना इनाम –
सम्मान राशि कुछ इस प्रकार थी
प्रथम पुरस्कार – 5000 rs
द्वितीय पुरस्कार–3000 rs
तृतीय पुरस्कार–1000 rs
जिसे जितने वालों की सूची ब्लॉक अनुसार नीचे तस्वीर में सम्मलित है और साथ ही जिन आशा संगनियों को पुरुस्कार मिला वो भी इस है इनाम राशि के अनुसार रहा।
संवादाता –
निखिल लहरी, नोएडा