Home Breaking News सावन में मीट की दुकान बंद करने को कहा, दुकानदार ने घर जाकर दी हलाल करने की धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सावन में मीट की दुकान बंद करने को कहा, दुकानदार ने घर जाकर दी हलाल करने की धमकी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित मीट की दुकान बंद किये जाने का मामला कोतवाली पहुंच गया है। मीट की दुकान बंद करने के लिए कहने वाले युवक को दुकानदार ने घर जाकर हलाल करने की धमकी दी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोहित निवासी दादरी ने बताया कि मंगलवार शाम वह आफिस से घर लौटे थे। तभी रेलवे रोड पर मीट की दुकान खुली दिखाई दी। उन्होंने दुकानदार से बोला कि सावन का महीना चल रहा है। मीट की दुकान बंद कर दो। दुकान संचालक ने तुरंत देख लेने की धमकी दी।

आरोप है कि रात दस बजे के करीब दुकानदार घर पहुंचा और हलाल करने की धमकी देकर चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिक्सर प्लांट में नौकरी करने वाले युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

उधर, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुलिस्तानपुर गांव के समीप मिक्चर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी को बुधवार सुबह ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। आरोपित चालक पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर स्वजन ने ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

मूलरूप से अलीगढ़ निवासी शिवम मिक्सर प्लांट में नौकरी करते थे। वह गुलिस्तानपुर गांव में किराए पर रहते थे। प्लांट के अंदर गिट्टी से भरा ट्रक मंगलवार देर रात पहुंचा था। आरोप है कि लापरवाही से ट्रक चलाते हुए चालक ने शिवम पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

See also  लोगों को जागरूक कर रोटरी क्लब ग्रेनो ने बाँटे हेलमेट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...