Home Breaking News Asus Rog Phone 5 आज इतनी होगी कीमत, भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिल सकता है Snapdragon 888 का प्रोसेसर
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

Asus Rog Phone 5 आज इतनी होगी कीमत, भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिल सकता है Snapdragon 888 का प्रोसेसर

Share
Share

नई दिल्ली। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Asus आज यानी 10 मार्च को अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Asus Rog Phone 5 भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को आसुस रोग फोन 5 में पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर समेत 6,000mAh की बैटरी और 8GB की रैम मिल सकती है।

ROG Phone 5 का लॉन्चिंग इवेंट

आसुस के अनुसार, आसुस रोग फोन 5 गेमिंग स्मार्टफोन का लॉन्चिंग का कार्यक्रम आज शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

Asus ROG Phone 5 की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, आसुस रोग फोन 5 में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। साथ ही इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर और 8GB रैम दी जाएगी। इसके अलावा अगामी हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो आसुस रोग फोन 5 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कैमरा सेक्शन

आसुस रोग फोन 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस होगा। जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Asus ROG Phone 5 की संभावित कीमत 

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपकमिंग रोग फोन 5 की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच रख सकती है। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

ROG Phone 3

See also  किसके पर्स में कितना पैसा? कितने विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, क्या नया होगा; जानें नीलामी से जुड़ी बड़ी बातें

बता दें कि कंपनी ने रोग फोन 3 को पिछले साल पेश किया था। इस गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। रोग फोन 5 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.59 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल दिया गया है। ROG Phone 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC पर रन करता है। फोन 12GB तक LPDDR5 RAM को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर Adreno 650 GPU के साथ आता है। फोन Android 10 पर आधारित ROG UI पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए दमदार 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...