Home Breaking News अतीक अहमद के बहनोई को सरकारी डॉक्टर के पद से निलंबित किया गया: अधिकारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक अहमद के बहनोई को सरकारी डॉक्टर के पद से निलंबित किया गया: अधिकारी

Share
Share

माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अतीक की हत्या के बाद एक से एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. उसके कई काले कारनामों की पोल अब खुलनी शुरू हुई है. जहां एक तरफ यूपी पुलिस फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी है तो वहीं रिश्तेदारों पर भी कार्रवाई हो रही है. मेरठ में अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को यूपी के स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया है. उस पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है.

शूटर्स की मदद का आरोप 

बता दें कि अखलाक सरकारी डॉक्टर था. उसपर अनैतिक कार्यों में लिप्त रहने का आरोप है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. डॉ. अखलाक को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. उसपर उमेश पाल मर्डर केस में फरार शूटर्स की मदद करने का भी आरोप है. आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को शरण दिया था.

Aaj ka Panchang: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें राहुकाल का समय

बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी

बता दें कि पिछले दिनों अतीक की हत्या के बाद उसके सहयोगियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है. पुलिस इसके लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उसकी मदद करने वाले कई रिश्तेदार और पड़ोसी अपना निवास स्थान छोड़ चुके हैं. उसकी मदद करने वालों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. वहीं गुड्डु मुस्लिम लगातार यूपी एसटीएफ को चकमा दे रहा है और अबतक पुलिस की पकड़ से दूर है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम कई राज्यों में भागता फिर रहा है. वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. उसके पकड़े जाने पर कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

See also  यूपी में 1200 करोड़ रुपये का काला धन मिला, इनकम टैक्स रेड में निकली काली कमाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...