कौशांबी। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हर दिन नया खुलासा हो रहा है। केस से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक अहमद की कार शूटआउट के बाद कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में मिली थी। जिसके बाद कौशांबी की संदीपन घाट थाना पुलिस ने कार को लावारिस में दाखिल कर दिया था। पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की सूचना नहीं दी गई। मामले का खुलासा होने पर एसपी कौशांबी ब्रजेश श्रीवास्तव ने संदीपन घाट थाना प्रभारी राकेश राय और चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।
यह था मामला
लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की गई थी। जिसके बाद छापेमारी चल रही थी। इसी दौरान 6 मार्च को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में कार मिली थी। चर्चा है कि शूटआउट को अंजाम देकर शूटर इसी कार से शहर से फरार हुए थे।
Aaj Ka Panchang: आज हनुमान जी की पूजा का है दिन, पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, राहुकाल
इसी कार से भागे थे शूटर
शूटर कौशांबी में इस कार को छोड़कर दूसरी गाड़ी से भागे थे। लावारिस मिली कार मेरठ निवासी डॉ. अखलाक अहमद के नाम रजिस्टर्ड है। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने रविवार को डॉ. अखलाक अहमद को मेरठ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे भी उमेश पाल शूटआउट में साजिश रचने का आरोपी बनाया है।