Home Breaking News अतीक और अशरफ के शूटर का फेसबुक अकाउंट एक्टिव, जेल में बंद होने पर भी हो रही पोस्ट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक और अशरफ के शूटर का फेसबुक अकाउंट एक्टिव, जेल में बंद होने पर भी हो रही पोस्ट

Share
Share

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्यारों में से एक बांदा के लवलेश तिवारी के नाम और फोटो लगे फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. पोस्ट में लवलेश के लिए पोल डाला गया था, जिसें पूछा गया था कि “क्या आप लोग महाराज लवलेश तिवारी का समर्थन करते हैं.” इस पर 90 फीसदी लोगों ने लवलेश को समर्थन दिया और 9 फीसदी लोगों ने इसे गलत बताया. वहीं, बांदा पुलिस का कहना है कि लवलेश तिवारी जेल में हैं. ऐसे में उसका अकाउंट कौन ऑपरेट कर रहा है. इसकी जांच की जा रही.

दरअसल, करीब चार दिन पहले महाराज लवलेश तिवारी चुचु के नाम और तस्वीर लगे फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की गई. जिसमें पोल डाला गया था और पूछा गया था कि क्या आप लोग महाराज लवलेश तिवारी का समर्थन करते है?. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना मत भी दिया है. 91 फीसदी लोगों ने लवलेश को समर्थन दिया और 9 फीसदी लोगों ने हत्याकांड को गलत बताया.

Aaj ka Panchang: आज सोमवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

अकाउंट पर यह सब भी है मौजूद

महाराज लवलेश तिवारी चुचु नाम से बने इस फेसबुक अकाउंट पर लवलेश का प्रोफाइल फोटो लगा हुआ है. कवर पेज पर लवलेश के माता पिता की तस्वीर मौजूद है. इसके अलावा कई सारे चीजें लिखी हुई हैं.

15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और तत्काल ही लवलेश सहित तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया था. 16 अप्रैल के बाद कोई भी पोस्ट इस अकाउंट पर नहीं हुई थी. फिर अचानक से पोस्ट अपडेट की गई.

See also  कॉन्स्टेबल पर पीछे से मारा बम, उड़ गया हाथ, डरा देगा उमेश पाल हत्याकांड का ये नया वीडियो

बांदा एसपी ने कही यह बात

बांदा एसपी अभिनंदन का कहना है कि इस मामले में संज्ञान लिया गया है. साइबर सेल के माध्यम से जांच कराई जा रही है. पोस्ट किसने किया है इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लवलेश के नाम पर बना यह अकाउंट फर्जी तो नहीं है. अतीक-अशरफ हत्याकांड की जाच प्रयागराज पुलिस कर रही है.

15 अप्रैल की रात कर दी थी अतीक-अहमद की हत्या

बता दें कि यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों हमलावर पत्रकार बनकर पहुंचे थे, और उस समय गोली मारी, जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया था. पुलिस के अनुसार, अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

कौन हैं अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स?

अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. अतीक और अशरफ को गोली मारने वाला शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण कासगंज का निवासी है. वहीं तीसरा आरोपी सनी हमीरपुर का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज पहुंचे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...