Home Breaking News अतीक के गुर्गे अरबाज और विजय एनकाउंटर की न्यायिक आयोग की टीम आज करेगी जांच
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक के गुर्गे अरबाज और विजय एनकाउंटर की न्यायिक आयोग की टीम आज करेगी जांच

Share
Share

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी पुलिस मुठभेड़ की जांच की जा रही है। जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम आज प्रयागराज की कौंधियारा और धूमनगंज में हुए दो मुठभेड़ की जांच के लिए आ गई है।

एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग का गठन

प्रयागराज में हुए दो एनकाउंटर में असद के ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के मारे जाने की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज राजीव लोचन महरोत्रा और रिटायर डीजी विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।

कुछ देर पहले न्यायिक आयोग की टीम कौंधियारा में मुठभेड़ स्थल पर पहुंची है। छह मार्च को कौंधियारा क्षेत्र में शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में मारा गया था। बता दें विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी।

एक नो-बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, आखिरी गेंद पर उमरान के साथी ने छक्का मार हैदराबाद को जिताया

न्यायिक आयोग की टीम मुठभेड़ स्थल पर घटनाक्रम के सीन की जानकारी ले रही है। मीडिया को क्राइम सीन से 100 मीटर दूरी पर रोक दिया गया है। कौंधियारा के बाद न्यायिक आयोग की टीम धूमनगंज के नेहरू पार्क जंगल में भी जा सकती है।

उमेश पाल और 2 सरकारी गनर की हत्या के बाद 27 फरवरी को क्राइम ब्रांच और धूमनगंज पुलिस ने नेहरू पार्क में हुई मुठभेड़ में अरबाज को ढेर कर दिया था। अरबाज ही उमेश पाल शूटआउट में क्रेटा कार का ड्राइवर था।

See also  माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर बढ़ाया गया इनाम

सरकार ने झांसी में 13 अप्रैल को हुए असद और मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर की भी जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। इसके अलावा 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की भी 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग टीम जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...