Home Breaking News Umesh Pal Murder: अतीक के बेटे का दोस्त हैदराबाद से दबोचा गया, वारदात वाले दिन लखनऊ में रहकर असद की ऐसे की थी मदद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Umesh Pal Murder: अतीक के बेटे का दोस्त हैदराबाद से दबोचा गया, वारदात वाले दिन लखनऊ में रहकर असद की ऐसे की थी मदद

Share
Share

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही एसटीएफ को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के दो मददगारों को हैदराबाद से हिरासत में लिया है। इनमें से एक युवक असद अहमद का दोस्त बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश पाल शूटआउट के दिन यही दोस्त लखनऊ में असद अहमद का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। इसने असद के मोबाइल फोन से तमाम लोगों से बातचीत की थी। इसके अलावा असद के एटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था। असद के कार्ड से एटीएम बूथ से पैसे निकाले थे।

असद के दोस्त ने एक कैफे शॉप पर जाकर वहां भी कार्ड से ही पेमेंट किया था। वारदात के दिन असद की मौजूदगी लखनऊ में दिखाने के लिए दोस्त ने मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था। वारदात के बाद असद का मोबाइल फोन उसके फ्लैट में छोड़ दिया गया था।

इस मशहूर टीवी एक्टर संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं कुमार सानू की बेटी, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ जारी

वारदात के बाद यह युवक लखनऊ के इंपीरियल कॉलेज के नजदीक वारदात में शामिल एक शूटर से भी मिला था। इतना ही नहीं, युवक ने अतीक अहमद के बेटे असद की वारदात के बाद भी की मदद थी।

मामले का खुलासा होने के बाद असद का यह दोस्त अपने भाई के साथ था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पिछले कुछ दिनों से यह हैदराबाद में एक जगह छुपा हुआ था। एसटीएफ ने युवक और उसके भाई को हैदराबाद से हिरासत में लिया है।

See also  Apple CEO टिम कुक पर बरसा छप्परफाड़ पैसा, एक झटके में कमा लिए 341 करोड़ रुपये

बताया जा रहा है कि दोनों युवक 2 से 3 दिन पहले ही हिरासत में लिए गए थे। अब एसटीएफ की टीम इन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर इन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। दोनों युवकों से पूछताछ में जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिल रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...