Home Breaking News अतीक के बेटे की चिट्ठी वायरल, असद-अतीक-अशरफ की मौत के लिए योगी के साथ अखिलेश को भी ठहराया जिम्मेदार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अतीक के बेटे की चिट्ठी वायरल, असद-अतीक-अशरफ की मौत के लिए योगी के साथ अखिलेश को भी ठहराया जिम्मेदार

Share
Share

प्रयागराज। उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ि असद का एनकाउंटर और अतीक अहमद के साथ भाई अशरफ की हत्‍या के मामले में आज माफ‍िया के बेटे अली ने खुली चिट्ठी ल‍िखकर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और अख‍िलेश यादव को इसका ज‍िम्‍मेदार बताया है। अली कारोबारी अपहरण कांड में जेल में बंद है। बता दें क‍ि प्रयागराज में ऐसे पर्चे जगह जगह देखे जा रहे हैं, लेकिन जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

चिट्ठी में मुसलमानों से भाजपा और सपा को निकाय चुनाव में वोट न देने की अपील की गई है। अली के नाम से पर्चा सामने आने पर कई तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस पर्चा को लेकर जांच में जुटी है।

jagran

अली ने ल‍िखा क‍ि मेरे भाई, प‍िता और चाचा की हत्‍या के बाद अब हमको भी मारने की कोश‍िश की जा रही है। उसने कहा क‍ि मैं आप लोगों से अपील करता हूं क‍ि सभी मुसलमान भाई एक हो जाएं। अली ने कहा क‍ि मेरी वाल‍िदा (शाइस्‍ता परवीन) का भी पुल‍िस एनकाउंटर करना चाहती है। इतना इशारा आप लोगों के ल‍िए काफी है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात करीब साढ़े दस बजे के बाद गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं हत्‍यारों ने जिस समय गोली चलाई तो उस समय अतीक और अशरफ पुलिस के साथ चल रहे थे।

Aaj Ka Panchang: आज शुक्रवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी उनसे सवाल कर रहे थे। इसी दौरान हत्‍यारों ने पहले अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी थी। इसके चंद सेकेंड बाद उसके भाई अशरफ को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुल‍िस ने तीनों हत्‍यारोप‍ितों सनी, अरुण और लवलेश को मौके से ही दबोच ल‍िया था।

See also  बुलंदशहर में हैरान करनेवाला मामला, मुस्लिम लड़की से प्रेम करने की मिली सजा, घरवालों पर खतना कराने का आरोप

Share
Related Articles