Home Breaking News ATM कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ATM कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा

Share
Share

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-65 में स्थित एटीएम कार्ड व अन्य प्लास्टिक कार्ड बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने घंटों तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में करोड़ों रुपये का सामान जल गया है।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 65 के सी-ब्लॉक में एटीएम कार्ड तथा अन्य प्लास्टिक कार्ड बनाने की कंपनी में रविवार रात 2 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि कंपनी में प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। आग के चलते फैक्ट्री से जहरीला धुंआ निकल रहा था, इस वजह से आग बुझाने में दमकल विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जेसीबी की सहायता से फैक्ट्री का शटर तोड़ा गया तथा शीशा तोड़कर फायर कर्मियो ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

See also  कुख्यात आशु जाट का चचेरा भाई मुठभेड़ में साथी सहित गिरफ्तार, ऐप के जरिए दोस्ती कर करता था लूट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...