Home Breaking News अतरंगी सारा अली खान का फिर दिखा अनूठा अंदाज, नमक के पहाड़ के आगे खूब लगाए ठुमके
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अतरंगी सारा अली खान का फिर दिखा अनूठा अंदाज, नमक के पहाड़ के आगे खूब लगाए ठुमके

Share
Share

नई दिल्ली। सारा अली खान एक अभिनेत्री होने के साथ ही साथ एक जिंदादिल एइंसान भी हैं। जिसका सबूत वह अपने मजेदार रील्स और वीडियो बनाकर अक्सर देती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। इस बार उन्होंने नमक के पहाड़ों के बीच जाकर डांस किया है। जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे सारा के इस डांस पर दिल खोलकर कमेंट व लाइक्स बरसा रहे हैं।

इस वीडियो को बनाने के लिए सारा ने लोकेशन के हिसाब से गाने को चुना है। वह नमक के पहाड़ों के बीच अमिताभ बच्चन के हिट गाने ‘समंदर में नहा के’ गाने पर थिरक रही हैं। इस दौरान उनके साथ एक डांस पार्टनर भी है। जो सारा का बाखूबी साथ दे रहा और उनसे ताल से ताल मिलाकर डांस कर रहा है। दोनों ने इस गाने पर काफी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी है। सारा नाचते हुए काफी मगन और खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस रेतीली जमीन पर डांस कर रही हैं।

उनके बैकग्राउंड में नमक का पहाड़ नजर आ रहा और साथ ही इसे लेकर कुछ काम होता हुआ भी दिख रहा है। लेकिन सारा बिना किसी बात की टेंशन लिए मस्त होकर ठुमके लगा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रील को पोस्ट करते हुए सारा ने कैप्शन भी मजेदार लिखा है। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नमक में चमक’। इसी के साथ एक्ट्रेस ने ‘ठुमक-ठुमक’ भी लिखा हैं। सारा का यह मस्ती भरा अंदाज उनके फैंस को काफी अच्छा लग रहा है और वे खूब प्यार लुटा रहे हैं।

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधरित होगी। इस फिल्म के जरिए दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। इसके अलावा वह आजकल ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं।

See also  नोएडा प्राधिकरण में आने वाले आम लोगों को भी धमकाकर भगाया, 'दबंगई' पर उतरे प्रदर्शनकारी किसान,
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...