Home Breaking News गोरखपुर हमले का सहारनपुर कनेक्शन:ATS ने एक संदिग्ध को उठाया, सहारनपुर की ATS यूनिट गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोरखपुर हमले का सहारनपुर कनेक्शन:ATS ने एक संदिग्ध को उठाया, सहारनपुर की ATS यूनिट गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है

Share
Share

सहारनपुर। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास सिपाहियों पर हमले का कनेक्शन सहारनपुर से भी जुड़ गया है। सहारनपुर में मौजूद एटीएस की यूनिट ने लखनऊ की एटीएस यूनिट के इनपुट पर सहारनपुर के छुटमलपुर से एक संदिग्ध युवक को उठाया है।

मुस्लिम कालोनी छुटमलपुर में काशिफी जरनल स्टोर के नाम से दुकान है अब्दुल रहमान की। मोबाइल की दुकान नही है। परचून और श्रंगार की दुकान है। बड़कला गांव का मूल निवासी है। एटीएस सहारनपुर की यूनिट इस युवक से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी कोई भी पुलिस अधिकारी या एटीएस का अधिकारी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है। केवल फतेहपुर थाना पुलिस को सूचना देकर ही युवक को उठाया गया है।

दरअसल, गोरखनाथ मंदिर में अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के शख्स ने धारदार हथियार से पीएसी के जवानों पर हमला कर दिया था। जिसमे तीन पीएसी के जवान घायल हो गए थे। इस मामले में एटीएस लखनऊ की यूनिट जांच कर रही है। जांच और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के बाद सामने आया है कि मुर्तजा ने हमले के दौरान अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया है। सहारनपुर की एटीएस यूनिट को मंगलवार की देर रात इनपुट दिया गया कि छुटमलपुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाला अब्दुल रहमान भी अहमद मुर्तजा के संपर्क में है। दोनों एक साथ नेपाल भी जा चुके है और सीरिया के एक आतंकी संगठन के भी संपर्क में है। इस इनपुट पर सहारनपुर की एटीएस ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे छुटमलपुर के मेन बाजार में अब्दुल रहमान की दुकान पर दबिश दी और रहमान को उठाकर अपने साथ ले गयी। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अभी एटीएस ने इस बारे में कोई जानकारी हमारे साथ साझा नहीं की है।

See also  दनकौर पुलिस ने किसान से एक लाख रुपये लूटकर फरार होने वाले को मुठभेड़ में किया घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...