Home Breaking News रामेश्वरम में सेतु बांध कर की लंका पर चढ़ाई
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

रामेश्वरम में सेतु बांध कर की लंका पर चढ़ाई

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा। श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की रामलीला में विभीषण रावण को समझाने का प्रयत्न करता है इस लीला से मन्चन प्रारम्भ हुआ अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
मनोज गर्ग ने बताया विभीषण रावण को समझाने का प्रयत्न करता है तो रावण उसे लात मारकर लंका से भगा देता है विभीषण श्री राम की शरण में जाता है और फिर श्री राम समुद्र देव से राह मांगने की प्रार्थना करते है श्री राम के क्रोधित होने पर समुद्र देव उन्हें समुद्र पर सेतु बांधने का उपाय बताते हैं तब नल नील की सहायता से सभी वानर सेतु बनाते हैं
संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया रामेश्वरम में शिव स्थापना करते हैं और एक बार फिर अंगद को भेजकर रावण को समझाने का प्रयत्न करते हैं जब रावण नहीं मानता तो अंगद युद्ध की घोषणा करके लौट आते हैं फिर मेघनाद लड़ने आता हैं और लक्ष्मण को शक्ति लगती हैं हनुमान जी संजीवनी लेकर आते हैं और फिर रावण कुम्भकर्ण को जगाकर युद्ध में भेजता है कुम्भकर्ण भी मारा जाता है और आरती के साथ रामलीला का समापन होता है ।
महासचिव विजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया 12 अक्टूबर को लीला मन्चन में मेघनाथ वध , अहिरावण वध व लंका के राजा रावण का वध इसी के साथ कुम्भकर्ण , मेघनाथ , रावण के पुतलो का दहन होगा इसके बाद दिखिए रंगीन अतिशबाजी का नजारा ।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया
कमेटी द्वारा इस बार नगरवासियों के मनोरंजन के लिए बहुत सुन्दर मेला लगया हुआ है मेले में खाने पीने की बहुत अच्छी अच्छी स्टाल लगी हुई है व झूले , सर्कस ,जादू व घरेलू फर्नीचर , क्रॉकरी , सजावट व खेल खिलोनो की अनेको दुकान लगी हुई है नगरवासियो की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रसाशन ने सभाली हुई है इस बार मेला व मंचन गतवर्षो से बहुत ही अच्छा है ।

See also  भाजपा नेता ने उठाया परिवहन घोटाले का मुद्दा, बोले- देशमुख के बाद सीबीआई जांच के लिए तैयार रहें परब

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह धर्मपाल भाटी बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा के के शर्मा हरेन्द्र भाटी मुकुल गोयल अमित गोयल अतुल जिन्दल गिरीश जिन्दल अनुज उपाध्याय कमल सिंह आर्य श्री चन्द भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल गजेंद्र चौधरी अनिल कसाना सुनील प्रधान विकास भाटी दीपक भाटी राहुल नम्बरदार प्रभाकर देशमुख विशाल जैन अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल विकास आर्य रिंकू आर्य प्रमोश मास्टर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...