Home Breaking News पेरिस के रेलवे स्टेशन पर हमलावर ने तीन यात्रियों को चाकू से गोदा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पेरिस के रेलवे स्टेशन पर हमलावर ने तीन यात्रियों को चाकू से गोदा

Share
Share

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक हमलावर ने कुछ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं।

हमले में तीन लोग हुए घायल

समाचार एजेंसी रायटर ने पुलिस के हवाले से बताया कि पेरिस के गारे डे ल्योन रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा किए गए चाकू के हमले में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि लोगों पर ये हमला शनिवार सुबह किया गया था।

हमलावर के मकसद का नहीं चला पता

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से दो को हल्की चोटें आई हैं, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि, उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने कहा कि हमलावर के मकसद का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एफिल टावर के पास राहगीरों को बनाया था निशाना

बता दें कि गारे डे ल्योन पेरिस के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह राजधानी को अन्य शहरों को जोड़ता है। हाल ही में, दिसंबर माह के दौरान एक व्यक्ति ने एफिल टावर के पास राहगीरों को निशाना बनाया था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए।

See also  तापमान सामान्य न होने पर तीसरी बार में मिली सफर की अनुमति
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...