Home Breaking News धार्मिक नारेबाजी करते हुए गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास, सिपाहियों पर गड़ासे से किया हमला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

धार्मिक नारेबाजी करते हुए गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास, सिपाहियों पर गड़ासे से किया हमला

Share
Share

गोरखपुर। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक युवक ने गोरखनाथ मंदिर, नाथ संप्रदाय की शीर्ष पीठ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की रखवाली कर रहे पीएसी जवानों पर धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. मंदिर के मुख्य द्वार (दक्षिणी गेट) पर हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद श्रद्धालुओं से भरे मंदिर परिसर में दहशत का माहौल है.

हमले में घायल हुए पीएसी के दोनों जवान और पकड़े जाने के प्रयास में घायल हुए हमलावर युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. युवक के साथ और भी लोगों के आने की आशंका के बाद गोरखनाथ मंदिर को सील कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में जुटी पीएसी की 20वीं बटालियन आजमगढ़ के आरक्षक गोपाल कुमार गौर व अनिल कुमार पासवान की ड्यूटी पर थाने के सामने मुख्य द्वार पर थी. शाम करीब साढ़े सात बजे बरगदवा की ओर से मंदिर के उत्तरी और पूर्वी द्वार को पार करते हुए एक युवक मुख्य द्वार पर तैनात सिपाही गोपाल कुमार के पास पहुंचा और उसकी एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) छीनने लगा.

गोपाल ने उस पर तब तक हमला किया जब तक हमलावर ने उसकी कमर में से दाव (धारदार हथियार) नहीं निकाल लिया। यह देख आरक्षक अनिल आया तो हमलावर ने उसके पैर पर वार कर दिया। जब अन्य सुरक्षाकर्मी हमलावर को पकड़ने के लिए दौड़े, तो वह धार्मिक नारे लगाते हुए प्रवेश द्वार से अंदर घुस गया। आगे खड़े आरक्षकों ने अनुराग और अनिल को डंडे से गिरा दिया और पकड़ लिया।

See also  लेखपाल के रिश्वत मांगने का इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ विडिओ

इस दौरान मंदिर में फायरिंग की अफवाह से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर फैलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसएसपी विपिन टाडा हमलावर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

पुलिस ने मौके से एक बैग बरामद किया है, जिसमें अहमद मुर्तजा अब्बासी के नाम से लैपटॉप, पैन और आधार कार्ड, गोरखपुर से दिल्ली का 28 मार्च का हवाई टिकट और एक अन्य दावा भी मिला है. घटना के बाद डीआईजी जे रविंद्र गौड़, एसएसपी और एटीएस ने गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया.

गिरफ्तार हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के आधार कार्ड पर मिलेनियम टावर नवी मुंबई का पता लिखा हुआ है। उसने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की है। पैन से पता चला कि वह अब्बासी नर्सिंग होम परिसर, पार्क रोड, सिविल लाइंस, गोरखपुर स्थित है। इसके बाद एटीएस अहमद मुर्तजा के घर पहुंची और देर रात तक उसके पिता मुनीर से पूछताछ करती रही।

गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि घायल जवानों और हमलावर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. चोट लगने के कारण हमलावर से पूछताछ नहीं हो सकी। आरोपी के परिजन से पूछताछ व घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। गोरखनाथ थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।

हमलावर ने कहा, चाहता था कि कोई मुझे गोली मार दे: अहमद मुर्तजा ने जिला अस्पताल में भर्ती होने से पहले मीडिया से कहा कि उनकी पत्नी जा चुकी है. नौकरी चली गई है। इससे परेशान था। कई रातों तक सो नहीं पाया। चाहता था कि कोई उसे गोली मार दे। इसलिए पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...