Home Breaking News सावधान! नए साल के जश्न पर नजर रखेगा ड्रोन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडाराज्‍य

सावधान! नए साल के जश्न पर नजर रखेगा ड्रोन

Share
Share

गाजियाबाद/नोएडा. नए साल की पूर्व संध्‍या और पहले दिन सड़कों, क्‍लबों, होटलों, सोसाइटियों और रेस्‍त्रां में हुड़दंग करने वालों के लिए गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने खास प्‍लान बनाया है. इस दौरान नाइट विजन ड्रोन और बॉडी वार्म कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि नए साल का स्‍वागत शांति पूर्वक ढंग से करें, जिससे किसी को भी परेशानी न हो.

गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा के अनुसार 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को शहर और देहात दोनों ही इलाकों में नाइट विजन ड्रोन के  जरिए हुड़दंगियों से लेकर रील और स्टंट करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्‍हें हवालात भेजा जाएगा. इस दौरान पीएसी, सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस को भी ड्यूटी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.

UP में 7 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए बरेली और कानपुर जोन के ADG

पुलिस मुख्यालय गाजियाबाद की ओर से तीनों जोन के अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी कर दिया गया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कोविड 19 का प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे. साथ ही, कोई भी आयोजन बगैर अनुमति के नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही शराब पीकर बाइक और गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

महिला पुलिस कर्मी होंगी तैनात

कुछ खास इलाकों में महिला पुलिसकर्मियों से लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती की जाएगी. इस दौरान आरडीसी, इंदिरापुरम, एलेवेटेड रोड और मोहन नगर के आसपास के इलाकों को खास निगरानी रखी जाएगी. करीब 200 से ज्यादा पीएसी के जवानों तैनाती की जाएगी.

See also  नोएडा में बिजली बिल का झांसा दे साइबर अपराधी ने उडाये 27 लाख

वहीं, दूसरी ओर नोएडा में पुलिस ने निगरानी के खास इंतजाम किए हैं. यहां पर होटलों, पब, रेस्‍त्रां के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी. महिला और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भ्‍ज्ञी तैनाती रहेगी. जिससे नए साल के जश्‍न में हुड़दंग न हो सके.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...