Home Breaking News सावधान! ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटियों में अगर थूका तो लगेगा भारी जुर्माना
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

सावधान! ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटियों में अगर थूका तो लगेगा भारी जुर्माना

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में गुटखा खाकर पीक मारना अब महंगा पड़ सकता है। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) व बिल्डर प्रबंधन ने ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।

अब गुटखा खाकर कहीं पर भी पीक मारने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। बिल्डर प्रबंधन व एओए द्वारा शुरू की जा रही इस पहल के समर्थन में सोसायटी के लोग भी आगे आ गए हैं।

88 सोसायटियों में रह रही करीब साढ़े तीन लाख की आबादी

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 207 बिल्डर परियोजनाएं हैं। 88 सोसायटियों में कब्जा मिलने के बाद करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास कर रही है।

ग्रेटर नोएडा को एजुकेशनल हब बनाने की तैयारी, खाली प्लॉट्स की बिक्री के लिए सरकार ने निकाली नई स्कीम

सोसायटियों में रहने वाला हर चौथा व्यक्ति पान, गुटखा, खैनी आदि का सेवन करता है। लोग गुटखा खाकर लिफ्ट, सीढ़ियों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर कहीं भी थूक देते हैं।
यह समस्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, बल्कि सोसायटियों की सुंदरता को बदनुमा दाग लगा रही है। लोग लंबे समय से ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मांग बिल्डर प्रबंधन व एओए के पदाधिकारियों से कर रहे हैं।

गुटखा खाकर पीक मारना पड़ महंगा, लगाया जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज एक सोसायटी में बिल्डर प्रबंधन ने नई व्यवस्था लागू करते हुए गुटखा खाने वालों पर पेच कसने शुरू कर दिए हैं। गुटखा खाकर थूकने पर एक युवक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोसायटी के लोगों ने पहल की सराहना की है।

See also  मेरठ में युवक को महिला ने किया प्रपोज, इन्‍कार करने पर दी ऐसी धमकी

सोसायटी के लोगों ने बताया कि गुटखा खाकर थूकने वाला युवक बी-4 टावर में किराये पर रहता है। टावर में कई जगह गुटखा खाकर थूका जा रहा था। जिसकी शिकायत निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन से की। युवक को थूकते हुए निवासियों ने पकड़ लिया। जिसके बाद युवक पर जुर्माना लगाने के साथ अगली बार पकड़े जाने पर फ्लैट खाली करने की चेतावनी दी है।

सफाई व्यवस्था सभी की जिम्मेदारी है, कुछ लोग पान गुटखा खाने के शौकीन होते हैं तो उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके। ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने की जरूरत है।

-दीपांकर कुमार, निवासी ग्रेनो वेस्ट

 

सोसायटी में रह रहा हर तीसरा या फिर चौथा व्यक्ति गुटखा, पान, खैनी आदि का सेवन करता है। जो कहीं पर भी थूक देते हैं। लिफ्ट आदि में भी सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा जाता। कई बार ऐसी घटनाएं सोसायटियों में झगड़े की वजह भी बन चुकी है।

-मनीष कुमार, अरिहंत अरिहंत आर्डेन

 

पूरे देश में स्वच्छता का पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते। सार्वजनिक स्थलों पर कहीं पर भी पान की पीक मार दी जाती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है तभी शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सकता है।

-विकास कुमार, निवासी पंचशील ग्रींस एक

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...