Home Breaking News अब्दुल्ला के पक्ष में मौसी ने दर्ज कराए बयान, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अब्दुल्ला के पक्ष में मौसी ने दर्ज कराए बयान, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई

Share
Share

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र का मामला अदालत में विचाराधीन है। जिसमें सफाई साक्षी बचाव पक्ष के गवाहियां चल रही हैं। इस क्रम में आज रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में अब्दुल्ला आजम खान की मौसी तनवीर फातिमा ने गवाही दी है। उनकी गवाही के बाद अब अगली गवाही के लिए 10 जुलाई की तारीख अदालत ने नियत कर दी है।

बता दें कि अब्दुल्ला आजम के बचाव पक्ष में कुल 28 गवाहों को पेश किया जाना था, जिसमें से 18 गवाह पेश किए जा चुके हैं और कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया, इसलिए अब कम ही गवाह शेष बचे है। अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आज तारीख नियत थी, जिस पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया,, अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला सफाई साक्ष्य आज नियति थी दो गवाहों की दस्ती सम्मन बचाव पक्ष द्वारा लिया जा चुका था।

लखनऊ में मीडिया के कैमरों से बचती नजर आईं SDM ज्योति मौर्य, सवालों पर भी साधी चुप्पी

न्यायालय ने गवाहों के लिए की 10 तारीख तय

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पिछली तारीख में आज उन्हें पेश करना था। उसमें बचाव पक्ष के द्वारा डीडब्ल्यू 18 के रूप में तनवीर फातिमा जो तंजीम फातिमा की बहन है और अब्दुल्ला आजम की मौसी उनकी गवाही उन्होंने कराई है। एक गवाह जो हामिद थे उनके संबंध में बचाव पक्ष के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि हामिद अजमेर शरीफ गए हुए हैं। वह आज गवाही देने के लिए नहीं आएंगे। जिस पर न्यायालय ने 10 तारीख की तिथि नियत की गई है। अब तक टोटल 18 गवाह हो चुके हैं, 28 गवाहों की सूची इन्होंने दी थी और कुछ गवाहों को इन्होंने डिस्चार्ज भी किया है।

See also  ग्रेटर नोएडा: मामा की शादी में आया बच्चा खेलते समय सब्जी के भगोने में गिरा, दर्दनाक हादसे में हुई मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...