नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन (Australia Playing 11) की घोषणा कर दी। स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम का नेतृत्व करेंगे। चोट के चलते नियमित कप्तान पैट कमिंस फिलहाल मैदान से दूर रहेंगे। 7 सितंबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले 17 सितंबर को सीरीज समाप्त होगी।
पहले वनडे मैच के लिए स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम का नेतृत्व करेंगे। मिचेल मार्श पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 29वें कप्तान बन जाएंगे। डेब्यूटेंट कप्तान की घोषणा के अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने एक नए मध्यक्रम और गेंदबाजी आक्रमण की भी घोषणा की है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टी-20 सीरीज में आराम देने के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस को मिली जगह
विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस क्रमशः नंबर 4 और नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया है। बता दें कि पहले तीन मैच ब्लोमफोंटेन में, एक-एक मैच सेंचुरियन में और वांडरर्स जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे।
Aaj Ka Panchang 7 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः-
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी , कैगिसो रबाडा, रासी वैन डेर डुसेन