Home Breaking News ऑस्ट्रेलिया 14 साल बाद बना अंडर-19 विश्व कप चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब; भारत का सपना फिर टूटा
Breaking Newsखेल

ऑस्ट्रेलिया 14 साल बाद बना अंडर-19 विश्व कप चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब; भारत का सपना फिर टूटा

Share
Share

ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर भारत का ICC खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. पिछले 8 महीनों में तीसरी बार कंगारुओं ने फाइनल में टीम इंडिया को मात दी है. रविवार को 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हरा दिया. इस तरह कंगारुओं ने 14 साल बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मात दी है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का यह सर्वाधिक स्कोर था. इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर उसका आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ा दिया था. अब उसकी जूनियर टीम ने पिछली बार के चैंपियन भारत को छठी बार अंडर-19 विश्व कप नहीं जीतने दिया. वहीं पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त दी थी.

2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह (64 गेंद पर 55 रन, तीन चौके, तीन छक्के), हैरी डिक्सन (56 गेंद पर 42 रन), कप्तान ह्यू वीबगेन (66 गेंद पर 48 रन) और ओलिवर पीक (43 गेंदों पर नाबाद 46) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 38 रन देकर तीन विकेट जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने 63 रन देकर दो विकेट लिए.

See also  जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल और शुभ-अशुभ समय

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. पिच से भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. गेंद ज्यादा स्विंग तो नहीं हो रही थी, लेकिन उछाल काफी मिल रही थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला सही साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाए. भारत के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिसमें सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (47) और निचले क्रम के बल्लेबाज मुरूगन अभिषेक (42) भी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज माहलि बीयर्डमैन ने 15 रन देकर तीन विकेट जबकि कैलम विडलर ने 35 रन दे कर दो विकेट लिए. वहीं ऑफ स्पिनर रैफ मैकमिलन ने 43 रन देकर तीन विकेट लेकर जीत में अच्छा योगदान दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...