Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के पास यीडा क्षेत्र में बसेगी ऑस्ट्रियन सिटी, NCR में रोजगार के भी बढ़ेंगे अवसर
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के पास यीडा क्षेत्र में बसेगी ऑस्ट्रियन सिटी, NCR में रोजगार के भी बढ़ेंगे अवसर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दुनिया भर के लिए गौतमबुद्ध नगर निवेश का केंद्र बन चुका है। कोरिया, जापान, अमेरिका, चीन समेत कई देशों की कंपनियां जिले में निवेश कर चुकी हैं या इसकी तैयारी में है। इसमें एक नाम और जुड़ने जा रहा है यूरोपीय देश आस्ट्रिया का। आस्ट्रिया ने उत्तर प्रदेश में पर्यटन, स्टार्टअप, तकनीकी में निवेश का इच्छा जताई है।

आस्ट्रिया के टाइरोल इकोनॉमिक चैंबर के वाइस प्रेसीडेंट मैनफ्रेड प्लेजर के नेतृत्व में 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय भारत दौरे के तहत बेंगलुरु के बाद बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाश की।

सरकारी नीतियों पर प्रतिनिधिमंडल के सामने दिया प्रस्तुतिकरण 

मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया की मौजूदगी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने उपलब्ध संसाधनों और सरकारी नीतियों पर प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया।

क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं, नीतियों के अलावा महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्रेटर नोएडा सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला प्रदेश है। यहां कृषि, शिक्षा, स्टार्ट अप, तकनीकी और पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं।

‘PM का विकसित भारत के विजन पर फोकस’

मथुरा, काशी और अयोध्या पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध हैं। उन्होंने एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर, डाटा सेंटर, नाॉलेज हब और मास्टर प्लान 2041 के ग्रेटर नोएडा आदि का खाका प्रतिनिधिमंडल के समक्ष खींचा।

यीडा सीईओ नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मथुरा में हेरिटेज सिटी, डाटा सेंटर, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि का प्रस्तुतिकरण किया। राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर फोकस किया।

See also  हरदोई में उधारी मांगने पर ठेला दुकानदार की बेरहमी से हत्या

कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च, ड्रोन और तकनीकी में निवेश की इच्छा जताई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह, यीडा ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री, इनवेस्ट यूपी से अनिरुद्ध क्षत्रिय, यूपी पर्यटन विभाग की प्रीति श्रीवास्तव, एसोचैम यूपी से डीपी सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...