Home Breaking News मोबाइल टॉवर को लेकर प्राधिकरण व भाजपा आमने-सामने, जानें क्यों हो रहा विरोध
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

मोबाइल टॉवर को लेकर प्राधिकरण व भाजपा आमने-सामने, जानें क्यों हो रहा विरोध

Share
Share

नोएडा: नोएडा (Noida News) के सेक्‍टर 12 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मोबाइल टावर (Mobile Tower Protest) की जाली उखाड़ दी और तोड़फोड़ की। स्‍थानीय जनता भी इस टावर के विरोध में है। उनका कहना है कि यहां लाइट का खंबा लगाने की बात कही गई थी लेकिन बाद में इसकी जगह मोबाइल टावर लगाया जाने लग। जनता इस बात से भी नाराज थी कि टावर निर्माण का विरोध करने वाली महिलाओं को पुलिस ने नोटिस दिया था।

शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने टावर के आसपास लगी जाली उखाड़ दी और नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि यह टावर ज‍िस जगह लगाया जा रहा है वहां घनी आबादी है, बच्‍चे रहते हैं। टावर से निकलने वाली तरंगों से सबको नुकसान पहुंचेगा।

वहीं पुलिस का कहना है कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत एन ब्लॉक सेक्टर-12 की ग्रीन बेल्ट में इलाइट प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने यह टावर लगाया है। इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण से लाइसेंस लिया है और उत्तर प्रदेश सरकार से एनओसी भी ली गई है। आसपास के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में पहले भी कुछ लोगों ने विरोध किया था। जिसमें मनोज कुमार तथा 22 अन्य लोगों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी।

See also  पिथौरागढ़ के बेरीनाग में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 बच्चे घायल, पेड़ ने बचाया बड़ा हादसा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...