Home Breaking News नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों में प्राधिकरण कर रहा है गंदा व बदबूदार पेय जल की सप्लाई, उद्यमियों में रोष
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों में प्राधिकरण कर रहा है गंदा व बदबूदार पेय जल की सप्लाई, उद्यमियों में रोष

Share
Share

नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों में बदबूदार पानी की सप्लाई पर उद्यमियों ने चिंता जताई है। उद्यमियों ने नोएडा के कई औद्योगिक सेक्टरों से लिए गए पानी के नमूने भी प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये हैं।

एनईए भवन में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन एंव नौएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नौएडा विकास प्राधिकरण के वरि. प्रबंधक (जल) अमरजीत सिंह तथा अन्य अधिकारियों को एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन तथा उपाध्यक्ष एंव नौएडा विकास प्राधिकरण को-आर्डिनेशन कमेटी-एनईए के चेयरमैन मौ0 इरशाद ने नौएडा के विभिन्न औद्यौगिक सैक्टरों से एकत्रित किये गये पेय जल के सैंपल दिखाते हुए कहा कि औद्यौगिक सैक्टरों में पेय जल की सप्लाई बहुत कम मात्रा में होती है कभी पानी आता भी है तो वह इतना बदबूदार होता कि उसे पीना तो दूर उस पानी से हाथ भी नही धोये जा सकते है। कई सैक्टरों में सीवर के ढक्कन सडक़ लेबल से काफी नीचे है जिसके कारण दुर्घटना घटने का खतरा बना रहता है ।

ये लोग रहे शामिल

समस्याओं को सुनने के बाद अमरजीत सिंह वरि प्रबन्धक (जल), नौएडा विकास प्राधिकरण ने संबधित डिविजन के अधिकारियों को समस्या का 10 दिन के अंदर समाधान करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर में एनईए के महासचिव वी.के. सेठ, वरि. उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा मुकेश कक्कड, उपाध्यक्ष मौ. इरशाद, सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, आर.एम. जिंदल, अजय सरीन, सचिव कमल कुमार, राहुल नैययर, राजन खुराना, विरेन्द्र नरूला, मयंक गुप्ता सह कोषाध्यक्ष संदीप बिरमानी, रोहित मित्तल, अजय अग्रवाल, सुभाष जावा, नितिन गुप्ता, अरविंद शर्मा, संजीव बांदा, असीम जगिया, प्रवीन गुप्ता, रजत अजमानी, अमित तारा सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

See also  यमुना नदी में आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फटी, 40 फीट तक उठे पानी के फव्वारे
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...