Home Breaking News महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण लगाएगा 400 जगहों पर CCTV कैमरे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशएनसीआरनोएडाराज्‍य

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण लगाएगा 400 जगहों पर CCTV कैमरे

Share
Share

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा को सेफ सिटी बनाने के लिए प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है. इसके लिए प्राधिकरण ने 400 स्थानों (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है. नोएडा विकास प्रधिकरण की टेक्निकल टीम ने जगह को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

डीजीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. साथ ही इसे आईएसटीएमएस के साथ भी जोड़ा जा सकता है.

महिलाओं की सुरक्षा

दरअसल अभी तक एक हजार से ज्यादा कैमरों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं अब 400 स्थानों की लिस्ट नोएडा पुलिस ने प्राधिकरण को सौंपी है. इस प्रोजेक्ट को महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि सीसीटीवी लगाने के लिए उस जगहों को ज्यादा चिन्हित किया गया है जहां महिलाओं का आना-जाना ज्यादा होता है.

उन्नाव में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

इन जगहों पर भी लगेंगे कैमरे

पुलिस की तरफ से दी गई लिस्ट में बाजार, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, ब्लैक स्पाट, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और मॉल्स के बाहर की जगह शामिल है. सेफ सिटी परियोजना में प्रदेश में 160 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्राधिकरण के मुताबिक सर्वे पूरा होने के बाद जिले का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया जाएगा.

See also  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे आईएसटीएमएस की बजाए सेफ सिटी परियोजना के तहत लगाए जाएंगे. इन कैमरों का वाहनों के चालान से कोई लेना देना नहीं होगा. हालांकि सुरक्षा के तहत वाहनों की नंबर प्लेट और उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर कैमरों में नजर आएंगे. हालांकि कैमरे लगाने के लिए अधिकतर हिस्सा शहरी क्षेत्र को ही चुना गया है.

चेहरा पहचान लेंगे कैमरे

इसकी खास बात यह है कि ये कैमरे फेस डिटेक्शन होंगे. वहीं बदमाशों का डेटा पुलिस के पास पहले से रहेगा. ऐसे में अगर कोई भी बदमाश इन कैमरों की जद में आता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डेटा कंट्रोल रूम में आ जाएगी और उसे पकड़ा जा सकेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...