Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बेकाबू कार की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, ड्राईवर की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बेकाबू कार की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, ड्राईवर की मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बीती रात तेज गति में आ रही कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसमें बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे जा रहे ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा ट्रक उसमे भीड़ गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।

थाना सेक्टर-142 प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-142 के पास एक्सप्रेस वे पर कार ने ऑटो में टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा है। यहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक निजामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल अमित गुप्ता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति में आ रही कार का चालक नियंत्रण खो बैठा था और उसने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी जिस कारण ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए।

उपचार के दौरान ड्राइवर की मौत

वहीं थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इस कारण पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक उससे भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे वाले ट्रक के ड्राइवर केबिन के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस ने घायल ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

See also  यूपी के अमेठी में ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बोलेरो, 6 की मौत, 4 घायल

उपचार के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जींद हरियाणा निवासी जगसीर के रूप में हुई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...